आज स्मैकडाउन की शुरूआत पहली महिला मनी इन द बैंक लैंडर मैच जीतने वाली कार्मेला ने की. कार्मेला जैम्स एल्सवर्थ के साथ रिंग में आयी. कार्मेला ने कहा, कि “मेरी इस जीत पर काफी सवाल उठ रहें हैं, लेकिन मैं उन सभीको बताना चाहूंगी की ये पहली बार नहीं हुआ हैं पहले भी ऐसा हो चुका हैं. इसमे एल्सवर्थ की कोई गलती नहीं और ये NO DQ मैच था जिस वजह से मैं इस जीत की हकदार हूं.” फिर कार्मेला और जैम्स एल्सवर्थ रिंग से चले गये और ये सेगमेंट खत्म हुआ.
मैच 1. बिग ई ने जिमी उसोस को हराया

ये एक बनाम एक मैच था. मनी इन द बैंक PPV में उसोस बीच मैच छोड़कर भागे थे. आज इस मैच भी उसोस ने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई मौका न्यू डे ने नहीं दिया. बिग ई ने जिमी पर अपना फिनीषर दिया और ये मैच जीता.
मैच 2. शिन्स्के नाकामुरा ने डोल्फ जिगलर को हराया

पिछले महिने PPV में नाकामुरा और जिगलर के बीच मुकाबला हुआ था और आज स्मैकडाउन में उसका रिमैच खेला गया. आज का ये मैच उस PPV मैच से भी अच्छा रहा. नाकामुरा और जिगलर दोनों ने रिंग में कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों ने उच्चस्तरीय करतब भी किए. इस मैच के अंत में नाकामुरा ने जिगलर को फिनिषर दिया और ये शानदार जीत हासिल की.
बैकस्टेज में लाना की भेट स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन नयोमी से हुई. लाना ने चैम्पियनशिप के लिए रिमैच की मांग की और नयोमी ने अगले हफ्तें ये मैच होगा ऐसी घोषणा भी की.
अगला सेगमेंट के लिए यूएस चैम्पियन केविन ओवेन्स रिंग में आए. ओवेन्स ने युएस चैम्पियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा और फिर एजे स्टाइल्स आए. ओवेन्स ने कहा, कि “ये सिर्फ यहां के रहने वाले लोगों के लिए हैं.” फिर अमेरिकन अल्फा के चाड गैबल आए और उनका मुकाबला ओवेन्स से हुआ.
मैच 3. यूएस चैम्पियनशिप मैच, केविन ओवेन्स ने चाड गैबल को हराया
इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स कॉमेंट्री कर रहें थे. ये मैच अच्छा रहा. चाड गैबल ने केविन ओवेन्स को अच्छी चुनौती दी. मगर केविन ओवेन्स का अनुभव उनपर भारी पड़ा. ओवेन्स ने पावरबॉम्ब दिया और ये मैच जीता.
अगले सेगमेंट के लिए डेनियल ब्रायन रिंग में आए. डेनियल ब्रायन ने विमेन्स मनी इन द बैंक लैडर मैच की सभी रेसलरों को रिंग में बुलाया. डेनियल ब्रायन ने कहा, कि “काफी लोग कार्मेला की इस जीत पर सवाल उठा रहें हैं और इसी वजह से आज मुझे यहां आकर एक कड़ा फैसला लेना पड़ रहा हैं. मैं कार्मेला से ये मनी इन बैंक करार वापस ले रहा हूं और ये पाचों महिला रेसलर अगले हफ्तें एक बार फिर से मनी इन द बैंक लैडर मैच में खेलेंगे और रिमैच होगा.” कार्मेला को छोड़कर सभीने इसका जश्न मनाया और आखिर में शार्लोट और बेकी लिंच ने मिलकर कार्मेला को मारा और ये सेगमेंट खत्म हुआ.
मैच 4. जिंदर महल ने ल्यूक हार्पर को हराया
ये आज का आखिरी मैच था. जिंदर महल के साथ बॉलीवुड बॉइज थे तो ल्यूक हार्पर एक महिने बाद रिंग में उतरे थे. ये मैच अच्छा रहा. इस मैच के बीच बारोन कॉरबिन मनी इन द बैंक लेकर आए, लेकिन वो बस दिखावा था. जिंदर महल ने बॉलीवुड बॉइज की मदद से ल्यूक हार्पर को हराया. इस मैच के बाद रेंडी ओरटन रिंग में आए और उन्होंने बॉलीवुड बॉइज को RKO दिया और जिंदर महल वहां से भाग गये. इसके साथ ही आज का स्मैकडाउन खत्म हुआ.