डेनियल ब्रायन की रिंग में वापसी के बाद भी स्मैकडाउन को हुआ ये बड़ा नुकसान 1

स्मैकडाउन का शो इस बार 8 मई को हुआ था.  इस दौरान हमे एक एक्शन पैक्ड शो देखने को मिला था. इस मैच में MITB के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने क्वालीफाइ किया था. वही कुछ सिंगल मैच भी देखने को मिले थे.वही लग रहा है स्मैकडाउन को इसका भी कोई फायदा नही हुआ है. स्मैकडाउन की रेटिंग इस बार भी काफी ज्यादा डाउन गई है.

जानिए इस बार कितनी रेटिंग्स मिली है  

Advertisment
Advertisment

डेनियल ब्रायन की रिंग में वापसी के बाद भी स्मैकडाउन को हुआ ये बड़ा नुकसान 2

Showbuzzdaily.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मैकडाउन की रेटिंग्स को नुकसान हुआ है, इस बार 2.29 मिलियन व्यूअर्स आंके गए है.पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप गिरकर 2.44 मिलियन तक पहुंच गई थी, जिसके कारण स्मैकडाउन को केबल टीवी पर नंबर चार पर रहना पड़ा था.पिछले हफ्ते  NBA प्लेऑफ को 4.95 मिलियन व्यूअर्स मिले, जबकि इस बार 4.08 मिलियन व्यूअर्स आंके गए है.आपको बता दे कि स्मैकडाउन की रेटिंग्स बार बार ऊपर नीचे होती रहती है, पिछले हफ्ते भी स्मैकडाउन को काफी कम रेंटिंग्स मिली थी. जबकि साल 2017 से तुलना की जाए तो कंपनी को इस साल ज्यादा फायदा नहीं हुआ