Use your ← → (arrow) keys to browse
आज स्मैकडाउन की शुरूआत WWE चैम्पियन रेंडी ओरटन ने की. रेंडी ओरटन ने कहा, कि “मैं बेकलेश में जिंदर महल को हरा दूंगा.” फिर जिंदर महल रिंग में आए. फिर केविन ओवेन्स, एजे स्टाइल्स, बारोन कॉरबिन और समी जेन भी रिंग में आए. समी जेन ने बारोन कॉरबिन पर हमला किया और फिर ये सभी 6 रेसलर रिंग में भिड़ गये.
फिर इन 6 रेसलरों के बीच टैग टीम मैच की घोषणा हुई जो आज का मैन इवेंट होगा.
मैच 1. नतालया ने बेकी लिंच को हराया
ये आज का पहला मैच था. इस मैच में बेकी लिंच के साथ रिंग के बाहर शार्लोट और नयोमी थी तो नतालया के साथ कार्मेला और तमिना थी. ये मैच अच्छा रहा. इस मैच के बीच सभी एक दूसरे से रिंग के बाहर भिड़े और नतालया ने बेकी लिंच को हराया और ये मैच जीता. OMG!!! WWE दिवा पेज के न्यूड विडियो और तस्वीरे हुई लीक, खुद पेज और उनकी माँ ने दिया कन्फर्मेशन
Use your ← → (arrow) keys to browse