TOP 5: इन पांच WWE रेस्लरो को निकाल कर WWE ने मार ली है अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी 1

WWE समय समय पर रेस्लरो को अपनी कंपनी से निकालती रहती है, निकाले जाने की वजह कुछ भी हो पर इससे फैन्स को बड़ा दुख पहुँचता है. आज हम आपको उन रेस्लरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कंपनी को रिलीज़ नहीं करना चाहिए था –

5. जॉनी मोरिसन

Advertisment
Advertisment

TOP 5: इन पांच WWE रेस्लरो को निकाल कर WWE ने मार ली है अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी 2
जॉनी मोरिसन WWE के मिडकार्ड मैचो में नजर आते थे, उनमे शानदार रेस्लिंग स्किल्स थी पर अफ़सोस कंपनी ने कभी भी उनके टैलेंट को सही से इस्तेमाल नहीं किया. साल 2010 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया पर रिलीज़ होने के बाद वे लूचा अंडरग्राउंड और इम्पैक्ट रेस्लिंग के लिए लड़ने लगे और खूब नाम कमा रहे हैं.

4. कार्लीटो

TOP 5: इन पांच WWE रेस्लरो को निकाल कर WWE ने मार ली है अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी 3
कार्लिटो WWE में सबसे कूल रेस्लर माने जाते थे, कौन ऐसा फैन होगा जो कार्लीटो के एप्पल थूकने के स्टाइल को भूल सकता है. WWE ने उन्हें साल 2010 में ड्रग्स लेने के आरोप पर उन्हें कंपनी से निकाल दिया पर जल्द ही कंपनी को अपने इस फैसले को लेकर पछतावा होने लगा क्योंकि WWE से जाने के बाद वे मेक्सिकन सर्किट रेस्लिंग में नजर आने लगे जहाँ आज वे बड़े नाम बन गये हैं.

3.बॉबी लैश्ली

Advertisment
Advertisment

TOP 5: इन पांच WWE रेस्लरो को निकाल कर WWE ने मार ली है अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी 4
इस लिस्ट में बॉबी लैश्ली भी आते हैं, हर रेस्लिंग फैन्स उनकी ताकत के बारे में जानता है. WWE ने उन्हें साल 2008 में ये कहकर निकाल दिया कि उनके साथ हद्द से ज्यादा इंजरी हो रही हैं पर अफ़सोस इस मामले में भी कंपनी ने गलत फैसला ले लिया. उन्होंने पहले TNA में नाम कमाया और फिर MMA में चले गये जहाँ वे बड़े नाम बन गये.

2. गेल किम

TOP 5: इन पांच WWE रेस्लरो को निकाल कर WWE ने मार ली है अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी 5
गेल किम इस लिस्ट में एकलौता डीवा हैं. उन्होंने WWE में बहुत नाम कमाया पर साल 2011 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. WWE के बाद उन्होंने TNA में हाथ अजमाए और वहाँ से पीछे मुड़कर नहीं देखा.

1. रे मिस्तेरियो

TOP 5: इन पांच WWE रेस्लरो को निकाल कर WWE ने मार ली है अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी 6
रे मिस्तेरियो इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं जिनको रिलीज़ करके कंपनी ने सबसे बड़ी गलती कर दी थी. उन्हें साल 2015 में विवादित तरीके से निकाल दिया गया पर उन्होंने इसके बाद लूचा अंडरग्राउंड, मेक्सिकन रेस्लिंग और इंडिपेंडेंट रेस्लिंग में हाथ अजमाए और तीनो जगह सफल रहे.