WWE समर-स्लैम 2018 मैच कार्ड: भारतीय समयानुसार कब और किसके बीच होंगे मैच, देखे पूरा शेड्यूल 1

WWE का साल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट, समर-स्लैम, 19 अगस्त को न्यूयॉर्क के बार्कलेज़ सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। पूरा WWE जगत, ब्रोक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच का इंतज़ार कर रहा है।

लेकिन इससे अलग भी कई मैच हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उनमें रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस के बीच होने वाला WWE रॉ वीमेंस चैंपियनशिप मैच मुख्य है।

Advertisment
Advertisment

भारत में होगा 20 अगस्त को लाइव प्रसारण

WWE समर-स्लैम 2018 मैच कार्ड: भारतीय समयानुसार कब और किसके बीच होंगे मैच, देखे पूरा शेड्यूल 2

भारतीय समयानुसार ये पे-पर-व्यू इवेंट, 20 अगस्त को लगभग सुबह 5:30 बजे शुरू होगा। हालाँकि इसकी असल तारीख़, 19अगस्त है, लेकिन भारतीय समय अमेरिकी समय से कुछ घंटे आगे रहता है इसलिए भारत में इसका प्रसारण 20 अगस्त की सुबह होगा।

मैच 1: सेड्रिक एलेग्जेंडर बनाम ड्रियू गुलक

मैच 2: ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवेन्स(‘मनी इन द बैंक’ कॉन्ट्रैक्ट मैच)

Advertisment
Advertisment

मैच 3: एलेक्सा ब्लिस बनाम रोंडा राउसी(WWE रॉ वीमेंस चैंपियनशिप)

मैच 4: ब्लज़-ऑन ब्रदर्स बनाम ‘द बार’/’द न्यू डे'(WWE स्मैक-डाउन टैग-टीम चैंपियनशिप)

मैच 5: डोल्फ ज़िग्लर बनाम सैथ रोलिंस(WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप)

मैच 6: ‘कार्मेला’ बनाम ‘बैकी लिंच’ बनाम ‘शार्लेट'(WWE स्मैक-डाउन वीमेंस चैंपियनशिप)

मैच 7: शिन्सके नाकामुरा बनाम जैफ़ हार्डी(WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)

मैच 8: ऐजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो(WWE स्मैक-डाउन वीमेंस चैंपियनशिप)

मैच 9: रोमन रेंस बनाम ब्रोक लैसनर(WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

कौन सा मैच होगा मेन इवेंट

WWE समर-स्लैम 2018 मैच कार्ड: भारतीय समयानुसार कब और किसके बीच होंगे मैच, देखे पूरा शेड्यूल 3

जब मेन इवेंट का सवाल आता है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि रोमन रेंस और ब्रोक लैसनर के बीच होने वाला WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ही समर-स्लैम का मेन इवेंट होने जा रहा है।

इसकी मुख्य वजह यह है कि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रीफ़केस कैश-इन करेंगे। जिससे ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रोक लैसनर आमने सामने सामने होंगे और रेटिंग्स में भारी उछाल देखने को मिलेगा। जैसा कि हाल ही में रैंडी ओर्टन की वापसी के बाद स्मैक-डाउन लाइव की रेटिंग्स में देखा गया।

 

नोट: अभी तक पूरे मैचों की घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन सबसे पहले हम आप तक इस बाबत ख़बर पहुंचाते रहेंगे कि आख़िर किन-किन रेसलरों के बीच लड़े जायेंगे मैच।