WWE ने कई बड़े और नमी रैसलर देखे हैं। जिनके अफेयर्स रिंग के बाहर तो चले ही बल्कि WWE रिंग भी उनके इन प्रेम प्रसंगों का गवाह बनी।
इसलिए हम बताने जा रहे हैं आपको ऐसे रैसलर जो हैं असल ज़िन्दगी में शादी शुदा।
टायसन किड-नैटाल्या
टायसन किड तीन साल पहले चोट के कारण WWE छोड़ चुके हैं। वहीँ नैटाल्या, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और अभी भी रिंग में लड़ती नज़र आती हैं।
डेनियल ब्रायन-ब्री बेला
हाल ही में टीवी रिएलिटी सीरीज़ टोटल बेलास ख़त्म हुआ। दोनों ही फ़िलहाल WWE से जुड़े हुए हैं। डेनियल ब्रायन, स्मैक-डाउन में टीम हैल -नो का हिस्सा हैं।
डीन एम्ब्रोज़-रेनी यंग
डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। वहीँ रेनी यंग, WWE के रैसलरों का इंटरव्यू या कमेंटरी करती नज़र आती हैं।
जिमी उसो-नेओमी
दोनों ही रैसलर फ़िलहाल WWE की स्मैक-डाउन ब्रांड से जुड़े हुए हैं। जिमी उसो अपने भाई, जे उसो के साथ ‘द उसोस’ टैग-टीम’ का हिस्सा हैं। वहीँ नेओमी सिंगल्स मैचों में रिंग में उतरती हैं।
सीएम पंक-ऐजे ली
दोनों ही WWE से संन्यास ले चुके हैं। सीएम पंक ने हाल ही में अपने करियर की दूसरी UFC फाइट, माइक जैक्सन के खिलाफ़ लड़ी।
Related posts
Quick Look!
उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज अलग टीम हो जाती है, अपने आईपीएल साथी कीरोन पोलार्ड के बारे में रोहित शर्मा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर…