TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिनकी मौत की उड़ाई गयी थी झूठी अफवाह, एक रेस्लर को तो दो-दो बार मार दिया गया था 1

इन्टरनेट के जमाने में किसी भी चीज की अफवाह उड़ाने में ज्यादा समय नहीं लगता, भले ही वो अफवाह किसी की मौत की ही क्यों ना हो. आज हम आपको WWE के उन रेस्लरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मौत की अफवाह उड़ चुकी है.

5. बिग शो 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिनकी मौत की उड़ाई गयी थी झूठी अफवाह, एक रेस्लर को तो दो-दो बार मार दिया गया था 2

जाएंट के नाम से मशहूर बिग शो को भी लोगो ने नहीं छोड़ा. दरअसल, एक रेस्लिंग न्यूज़ वेबसाइट ने बिग शो की मौत की खबर छाप दी और खबर के मुताबिक कार एक्सीडेंट की वजह से बिग शो अब इस दुनिया में नहीं रहे. खबर आते ही ये वायरल हो गयी और बाद में बिग शो को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी.

4. हल्क होगन 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिनकी मौत की उड़ाई गयी थी झूठी अफवाह, एक रेस्लर को तो दो-दो बार मार दिया गया था 3

Advertisment
Advertisment

हल्क होगन की झूठी मौत की खबर ने तो जैसे सारी हदे ही पार कर दी हों. mediamass.net ने ये दावा किया था कि हल्क होगन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं और लोगो को श्रधांजलि देने के लिए उनके फेसबुक पेज पर कमेंट करने को कहा गया. शुरुआत में तो सभी ने इस पर यकीन कर लिया पर ये खबर महज अफवाह निकली.

3. अंडरटेकर 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिनकी मौत की उड़ाई गयी थी झूठी अफवाह, एक रेस्लर को तो दो-दो बार मार दिया गया था 4

अगर आप अंडरटेकर के फैन हैं तो ये जानते होंगे कि उन्हें डेडमैन भी कहा जाता है. एम्पायर स्पोर्ट्स की वेबसाइट ने ये खबर छाप दी थी कि अंडरटेकर का उनके घर पर देहान्त हो गया और उनकी पत्नी ने इस पर दु:ख जताया है. जैसे ही ये खबर लोगो ने पढ़ी तो इसकी सच्चाई जाननी चाही पर ये भी केवल एक कोरी अफवाह निकली.

2. जॉन सीना 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिनकी मौत की उड़ाई गयी थी झूठी अफवाह, एक रेस्लर को तो दो-दो बार मार दिया गया था 5

जॉन सीना को इस चीज के दो दो बार शिकार हुए हैं. साल 2012 में ग्लोबल एसोसिएटेड न्यूज़ की खबर के मुताबिक सीना के कार क्रेश में मारे गये पर ये खबर गलत निकली. साल 2016 में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब TMZNewsOnline.net नाम की वेबसाइट ने फिर से कहा कि वे अब  इस दुनिया में नहीं  रहे.

1. रॉक 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिनकी मौत की उड़ाई गयी थी झूठी अफवाह, एक रेस्लर को तो दो-दो बार मार दिया गया था 6

साल 2011 में रॉक की झूठी मौत की खबर ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. एक मशहूर मीडिया हाउस ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया था और फैन्स से उनके लिए प्रेयर करने तक को कह दिया. हालाँकि बाद में उस मीडिया हाउस ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी.