WWE जल्द ही करने जा रही है फेसबुक और अमेज़न से एक ऐसी डील जिससे मुकाबले देखने में मिलेगा अलग ही अनुभव 1

WWE आजकल अपने कंटेंट में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी कर रही है जिसमे सोशल मीडिया से लेकर टेलीविज़न राइट्स तक शामिल हैं. इसी कड़ी में खबर आ रही है कि जल्द ही WWE फेसबुक और अमेज़न के साथ एक ऐसी डील करने जा रही है जिससे रेस्लिंग देखने वाले फैन्स को एक अलग ही अनुभव देखने को मिलेगा.

डिजिटल कंटेंट पर है ज्यादा ध्यान 

Advertisment
Advertisment

WWE जल्द ही करने जा रही है फेसबुक और अमेज़न से एक ऐसी डील जिससे मुकाबले देखने में मिलेगा अलग ही अनुभव 2

आजकल पूरी ही दुनिया डिजिटल होने की ओर काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसमे WWE का भी नाम आता है. कंपनी आये दिन अपने पॉलिसिज में बदलाव करती रहती है ताकि उनका कंटेंट जल्द से जल्द करोड़ो फैन्स के बीच फैले. आपको जानकर हैरानी होगी कि WWE का यूट्यूब चैनल को दुनिया का सबसे सब्सक्राइब किया जाने वाला और सबसे ज्यादा हिट्स मिलने वाला चैनलों में आता है वही फेसबुक और ट्विटर पर भी कंपनी को करोड़ो के हिसाब से हिट्स मिलते हैं.

होगी इस तरह की डील 

WWE जल्द ही करने जा रही है फेसबुक और अमेज़न से एक ऐसी डील जिससे मुकाबले देखने में मिलेगा अलग ही अनुभव 3WWE जल्द ही करने जा रही है फेसबुक और अमेज़न से एक ऐसी डील जिससे मुकाबले देखने में मिलेगा अलग ही अनुभव 4

Advertisment
Advertisment

ब्लीचर रिपोर्ट की खबर की माने तो जल्द ही WWE फेसबुक और अमेज़न के साथ डील करने जा रही है जिससे रॉ और स्मैकडाउन के टेलीविज़न राइट्स इन्ही कंपनियों को दिए जा सकते हैं. आपको बता दे कि कंपनी इस समय USA नेटवर्क के साथ काम कर रही है जिसका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म होने जा रहा है वही कई और मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि कंपनी फिर से USA नेटवर्क के साथ टाई-अप नहीं करना चाहती और इसीलिए फेसबुक और अमेज़न जैसी कंपनी के नाम सामने आ रहे हैं.

फेसबुक में दिख रहा है मिक्स्ड मैच चैलेंज

WWE जल्द ही करने जा रही है फेसबुक और अमेज़न से एक ऐसी डील जिससे मुकाबले देखने में मिलेगा अलग ही अनुभव 5

आपको बता दे कि WWE इस समय मिक्स्ड मैच चैलेंज करा रही है, जिसमे मेल रेस्लरो के साथ डीवा जोड़ी बनाकर लड़ रही हैं, लेकिन इस चैलेंज की ख़ास बात यह है कि यह सिर्फ और सिर्फ फेसबुक पर दिखाए जा रहे हैं.