WWE के 4 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी रेस्लर के लिए मुश्किल ही नहीं अब नामुमकिन 1

‘डब्ल्यू डब्ल्यू एफ’ तो ‘WWE‘ में बदल गया लेकिन प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में कुछ ऐसे रिकार्ड्स बने हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा प्रतीत होता है। छह दशकों से ज्यादा समय तक वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट दर्शकों का एक चहेता खेल बना हुआ है।

1) ‘द अंडरटेकर’ का रेसलमेनिया रिकॉर्ड(21-0)

अंडरटेकर दो दशकों से ज्यादा समय तक अपराजित रहे। लेकिन 2014 में हुए मैच में  ब्रोक लेसनर ने ‘द अंडरटेकर’ को हराते हुए उनके 0-21 के हार जीत के रिकॉर्ड को 1-21 में तब्दील कर दिया। सबसे ज्याद रेसलमेनिया इवेंट्स में भाग लेने का रिकॉर्ड भी ‘द अंडरटेकर’ के ही नाम है। भविष्य में शायद ही कोई ऐसा रेसलर देखने को मिले, जो टेकर के इस रिकॉर्ड को टेकओवर करे।

Advertisment
Advertisment

WWE के 4 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी रेस्लर के लिए मुश्किल ही नहीं अब नामुमकिन 2

2) विन्स मैकमोहन, 54 की उम्र में बने चैंपियन

कहते हैं कि अगर दिल में किसी काम को कर गुजरने की तमन्ना हो, तो कोई भी उम्र छोटी पड़ जाती है। ऐसा ही कारनामा ‘WWE‘ चेयरमैन विन्स मैकमेहन ने 2003 में कर दिखाया। 50 की उम्र के बाद डब्ल्यू डब्ल्यू ई टाइटल जीतने वाले वे पहले रेसलर बने।

WWE के 4 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी रेस्लर के लिए मुश्किल ही नहीं अब नामुमकिन 3

3) दस साल का टैग टीम चैंपियन

दस साल की उम्र में बच्चे के पढने की होती है, लेकिन रेसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमन ने निकोलस नाम के एक बच्चे को अपना टैग-टीम पार्टनर बनाकर एक अनोखा कारनामा कर दिखाया। ब्रॉन ने यह मैच जीता भी और रेसलमेनिया के इतिहास में सबसे कम उम्र का टैग टीम चैंपियन दुनिया ने देखा।

Advertisment
Advertisment

WWE के 4 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी रेस्लर के लिए मुश्किल ही नहीं अब नामुमकिन 4

4) ब्रूनो सम्मार्तिनो सबसे लम्बे समय तक रहे चैंपियन

सात साल से अधिक समय यानि 2803 दिनों तक चैंपियन रहे ‘ब्रूनो सम्मार्तिनो’ का यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग नामुमकिन है। उन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग का आइकॉन माना जाने लगा था। 120 किलो वजनी इस पहलवान ने प्रोफेशनल रेसलिंग का स्तर किस हद तक उठाया, यह तो आज भी ‘डब्ल्यू डब्ल्यू ई’ के चाहने वालों के जेहन में है।

WWE के 4 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी रेस्लर के लिए मुश्किल ही नहीं अब नामुमकिन 5
NEW YORK, NY – UNDATED: Bruno Sammartino a professional wrestler has his hand raised by the referee in victory. Sammartino held the World Wrestling Federation Championship for more than twelve years throughout his two title reigns from 1963 thru 1971 & 1973 thru 1977. (Photo by Focus on Sport/Getty Images)