RUMOUR: पहले सीएम पंक पर ठोका गया 2 करोड़ का मानहानि का केस और अब WWE उनके साथ करने जा रही है ऐसा 1

सीएम पंक हमेशा से ही अपने मन की करने वाले रेस्लरो में गिने जाते रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होने WWE को अचानक छोड़ कर सभी फैन्स को चौका दिया था. अब खबर आ रही है कि WWE उनको लेकर एक और ठोस कदम उठाने जा रही है.

2014 में अचानक से कहा था WWE को अलविदा 

Advertisment
Advertisment

RUMOUR: पहले सीएम पंक पर ठोका गया 2 करोड़ का मानहानि का केस और अब WWE उनके साथ करने जा रही है ऐसा 2

साल 2014 में पंक ने अचानक से कंपनी को अलविदा कह दिया था, उस वक़्त कोई भी कंपनी छोड़ने की वजह नहीं जान पाया था पर कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने के पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि वे अपने रोल से खुश नहीं थे और साथ में ये भी आरोप लगा दिए कि वे अनफिट थे, इसके वाबजूद उन्हें लगातार लड़वाया जा रहा था.

कर दिया केस 

RUMOUR: पहले सीएम पंक पर ठोका गया 2 करोड़ का मानहानि का केस और अब WWE उनके साथ करने जा रही है ऐसा 3

Advertisment
Advertisment

इस इंटरव्यू में जब उन्होंने कंपनी पर बड़े बड़े आरोप लगाये तो उसके बाद कंपनी ने उनपर मानहानि का केस कर दिया और उसके बदले में उनसे करोड़ो रूपए मांग लिए. एक अन्य इंटरव्यू में पंक ने इसे कंपनी की एक और घटिया चाल करार दिया था. आपको बता दे कि यह केस अब तक चल रहा है.

हुए ढेरो रूपए खर्च 

RUMOUR: पहले सीएम पंक पर ठोका गया 2 करोड़ का मानहानि का केस और अब WWE उनके साथ करने जा रही है ऐसा 4

पंक का कहना है कि उनपर जो केस किया गया है उसकी वजह से उनके बहुत रूपए खर्च हो रहे हैं, उन्होंने WWE पर घटिया पॉलिटिक्स करने का भी बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने कंपनी पर उनके ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च कराने का आरोप मढ़ दिया. गौरतलब है कि WWE की तरफ से 250,000 डॉलर रूपए की मांग की गयी है.

लाना चाह रही है वापस

RUMOUR: पहले सीएम पंक पर ठोका गया 2 करोड़ का मानहानि का केस और अब WWE उनके साथ करने जा रही है ऐसा 5

सूत्रों के मुताबिक इतना सब होने के वाबजूद WWE उन्हें अब भी वापस लेने की कोशिसो में लगी हुई है. कंपनी नहीं चाहती कि पंक ज्यादा देर तक उनसे अलग रहे, हालाकिं पंक की तरफ से हमेशा के लिए ना कह दी जा चुकी है. वे अभी अपने UFC करियर की दूसरी फाइट पर ध्यान दे रहे हैं.