roman reigns

‘द बिग डॉग’, रोमन रेंस को WWE मेन रोस्टर में कदम रखे छः साल बीत चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बहुत से दिग्गज और ताक़तवर रेसलरों को रिंग में धूल चटाई है। उनकी ताक़त से हम सभी वाकिफ़ हैं। उन्होंने कई बार ब्रॉक लैसनर के सबमिशन मूव्स को भी काउंटर कर गज़ब की ताक़त का नमूना पेश किया है।

‘द शील्ड’ का ट्रिपल पॉवर बॉम्ब तो दूर की बात। उनका वन-आर्म सिट-आउट पॉवर बॉम्ब एक ऐसा मूव है, जो दर्शाता है कि रोमन रेंस नाम का यह रेसलर कितनी ताक़त का धनी है।

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: सीएम पंक ने WWE में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बताया फ्यूचर प्लान

खैर! उनकी ताक़त से पूरा जग वाकिफ़ है। लेकिन इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं आपको रोमन रेंस के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में, जो जल्द ही टूटना चाहिए। लेकिन इसके लिए उनका कैंसर को मात देना जरुरी है।

WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप से जुड़ा है रिकॉर्ड

roman reigns

रोमन रेंस तीन बार WWE वर्ल्ड चैंपियन और एक बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। लेकिन यह भी सच है कि वो कभी भी 100 दिन से ज्यादा तक चैंपियनशिप की गद्दी पर विराजमान नहीं रह सके हैं।

Advertisment
Advertisment

सबसे ज्यादा दिन तक वो 77 दिन तक WWE वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। आख़िरी बार वो रेसलमेनिया-32 में ट्रिपल एच को हरा WWE वर्ल्ड चैंपियन बने थे। इसके 77 दिन बाद तक वो वर्ल्ड चैंपियन बने रहे।

बता दें कि ब्रॉक लैसनर के नाम 500 दिन से ज्यादा तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है। रोमन रेंस, इस बीस्ट के रिकॉर्ड से कहीं अधिक पीछे हैं।

यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज़ में डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर मैच का कुछ ऐसे हो सकता है अंत

63 दिन तक रहे WWE यूनिवर्सल चैंपियन

roman reigns

यदि उन्हें कैंसर न हुआ होता तो शायद WWE चैंपियनशिप 100 दिन तक अपने पास रखने में वो सफ़ल होने वाले थे। यह चैंपियनशिप उन्होंने कुल 63 दिनों तक अपने पास रखी।

लेकिन 22 अक्टूबर की रात वो ख़ुद को कैंसर होने की ख़बर सुना, यह चैंपियनशिप बीच रिंग में ही छोड़ कर चले गए थे। हम आशा करते हैं कि रोमन रेंस केवल WWE रिंग में वापसी ही नहीं, बल्कि सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करने एक बार फिर रिंग में उतरें।