WWE रेसलरों का शराब के सेवन से और ड्रग्स से पुराना नाता रहा है। कुछ महीने पहले ही पेज़ को उनके मैच से पहले बीयर का सेवन करते देखा गया था। जिसे उन्होंने यह कहते हुए नकार दिया कि वह ग्रीन टी थी। लेकिन तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता था कि वह ग्रीन टी नहीं बल्कि बीयर ही थी। बता दें कि पेज़, शराब की आदी हैं।
लेकिन इस लिस्ट में केवल पेज़ ही नहीं, बल्कि डीन एम्ब्रोज़ और क्रिस जेरिको जैसे नाम भी शामिल हैं। जैफ़ हार्डी, जे उसो और भी कई रेसलरों को शराब का सेवन कर ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जा चुका है।
इस आर्टिकल में हम आपको दिखाने जा रहे हैं, WWE रेसलरों की कुछ ऐसी विचित्र तस्वीरें। जब इन बड़े नामी रेसलरों ने कर लिया इतना शराब का सेवन, ख़ुद पर नहीं था नियंत्रण।
डीन एम्ब्रोज़
बो डलास
क्रिस जेरिको
बतिस्ता
अंडरटेकर
आंद्रे द जायंट
रिक फ्लेयर