ऐसे WWE रैसलर, जिन्हें बहुत सम्मान की नज़र से देखते हैं ट्रिपल एच 1

ट्रिपल एच सालों से WWE का भार अपने मजबूत कन्धों पर संभाले हुए हैं। ट्रिपल एच, कुल चौदह वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने हमेशा वह करने की कोशिश की है जो कंपनी के लिए सही साबित हो।

कुछ रैसलर ऐसे भी रहे हैं जो ट्रिपल से छत्तीस का आंकड़ा बनाये रखने में विश्वास रखते आये हैं। दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे भी रहे हैं, जिनका ट्रिपल एच बेहद सम्मान करते हैं।

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: 2018 में बने पांच ऐसे WWE चैंपियन, जो आपकी नज़रों से रहे दूर

रोमन रेंस

ऐसे WWE रैसलर, जिन्हें बहुत सम्मान की नज़र से देखते हैं ट्रिपल एच 2

ट्रिपल एच ने रोमन रेंस के मेंटर होने की भी भूमिका निभाई है। डेवलपमेंट ब्रांड से लेकर और आज के समय तक ट्रिपल एच से रोमन रेंस को बहुत कुछ सीखने को मिला है।

ट्रिपल एच, न केवल एक रैसलर के तौर पर बल्कि असल ज़िन्दगी में भी रोमन रेंस का बेहद सम्मान करते हैं।

Advertisment
Advertisment

अंडरटेकर

ऐसे WWE रैसलर, जिन्हें बहुत सम्मान की नज़र से देखते हैं ट्रिपल एच 3

ट्रिपल एच और अंडरटेकर, रिंग में किसी जानी दुश्मन की तरह एक दूसरे के खिलाफ़ लड़ते आये हैं। इस तथ्य से कम ही लोग वाकिफ़ होंगे कि ट्रिपल एच, ‘द डेड मैन’ की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। रिंग में उतरने से पहले ट्रिपल एच कम से कम एक बार तो अंडरटेकर की सलाह लेना सही समझते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE के ऐसे मौजूदा रैसलर, जो बिल्कुल अपने पिता की हैं कॉपी

‘द रॉक’

ऐसे WWE रैसलर, जिन्हें बहुत सम्मान की नज़र से देखते हैं ट्रिपल एच 4

इन दो दिग्गजों का करियर करीब-करीब एक ही दौर से गुज़रा है। इनके करियर के शुरुआती दौर में इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन दो दुश्मनों की हुआ करती थी। ये दोनों असल दुनिया में एक-दूसरे को सम्मान की नज़रों से देखते आये हैं और काफ़ी अच्छे दोस्त भी हैं।

सैथ रोलिंस

ऐसे WWE रैसलर, जिन्हें बहुत सम्मान की नज़र से देखते हैं ट्रिपल एच 5

‘द अथॉरिटी’ का वह दौर जब सैथ रोलिंस का करियर उछाल मार रहा था। ‘द शील्ड’ के तीनों सदस्यों को ट्रिपल एच ने ख़ुद ट्रेन किया है। आज सैथ रोलिंस जो भी हैं उसमें ट्रिपल एच का बहुत बड़ा योगदान रहा है और ट्रिपल एच एक रैसलर के तौर पर रोलिंस का बहुत आदर करते हैं।

शार्लेट

ऐसे WWE रैसलर, जिन्हें बहुत सम्मान की नज़र से देखते हैं ट्रिपल एच 6

पिता रिक फ्लेयर के नक़्शे कदम पर चल रही यह गज़ब की एथलीट,अपने डेब्यू से ही WWE के सीओओ के बेहद करीब रही है। शार्लेट ने अपने प्रदर्शन से ट्रिपल एच को बहुत प्रभावित किया है। हम सभी जानते हैं कि शार्लेट का रिंग में किस तरह का औदा है।