RCB IPL 2025: विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) अब तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है।
लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह टीम चैंपियन बन सकती है, क्योंकि इस टीम के अंदर पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का एक स्टार खिलाड़ी शामिल हो गया है, जो अकेले दम पर गेम का रुख बदल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो विराट को पहली बार ट्रॉफी जीता सकता है।
ये खिलाड़ी जीता सकता है विराट को ट्रॉफी
बता दें कि जो खिलाड़ी विराट कोहली को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीता सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार स्पिन बॉलिंग ऑल राउंडर्स में से एक कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) हैं। आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान 5.75 करोड रुपये की बोली लगाकर क्रुणाल को खरीदा था। वह गेंद और बल्ले दोनों से गेम को बदल सकते हैं। ऐसे में वह इस टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं और इसे चैंपियन भी बना सकते हैं।
तीन ट्रॉफी जीत चुके हैं कुणाल पांड्या
मालूम हो कि कुणाल पांड्या के नाम तीन आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुणाल ने मुंबई की ओर से खेलते हुए साल 2017, 19 और 20 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बार भी उनका कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
बताते चलें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार करने वाले हैं और पाटीदार की कप्तानी में यह टीम अपना पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। यह मैच 22 मार्च को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा।
यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के अलग-अलग वनडे और टी20 कप्तान घोषित, गंभीर की इन 2 खिलाड़ियों पर मुहर