अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है।
कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो अन्य खिलाड़ियों की तुलना में थोड़े वजनी है।
ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान!
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा यह जिम्मेदारी इन्हें सौंपी जाएगी। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, जसप्रीत बुमराह को भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
3 वजनदार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में 3 वजनदार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सरफराज खान को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वरा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – IPL इतिहास का सबसे लकी खिलाड़ी समझ RCB ने था इस खिलाड़ी को खरीदा, लेकिन वहां जाकर वो बन गया पनौती