Heinrich Klassen: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासिक (Heinrich Klassen) के बारे में आज कौन नहीं जानता। क्लासेन अपने लंबे छक्के और आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। क्लासेन जब भी क्रीज पर मौजूद होते हैं तो वह छक्के-चौकों की बरसात करते नजर आते हैं।
आज हम क्लासेन की एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 292 रनों की शानदार पारी खेली थी । इस पारी के दौरान उन्होंने बल्ले से 39 चौक और 9 छक्के जड़े थे। तो आइये जानते हैं क्लासेन की उस विशाल पारी के बारे में-
तिहरे शतक से चूके Heinrich Klassen
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेकीपर स्टार बल्लेबाज हेनरीक क्लासेन (Heinrich Klassen) जब भी क्रीज पर मौजूद रहते हैं, विश्व के बेहतर से बेहतर गेंदबाजों को उनका खौफ रहता है। क्लासेन ने इसी प्रकार का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 4 दिवसीय फ्रैंचाइजी सीरीज में खेलते हुए 292 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस पारी के दौरान उन्होंने 240 गेंदों का सामना करते हुए 39 चौक और 9 छक्कों की मदद से 292 रन बनाए । हालांकि वह अपने तिहरे शतक चूक गए और महज आठ रन पहले ही आउट हो गए ।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
अफ्रीका के प्रथम श्रेणी 4 दिवसीय फ्रैंचाइज़ी सीरीज में टाइटन्स और नाइट्स टीमें मुकाबले के आमने सामने थी। नाइट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया क्रीज पर उतरी क्लासेन की टीम ने 10 विकेट से नुकसान का 648 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में उतरी नाइट्स की टीम महज 243 रन बनाकर ही ढ़ेर हो गई और मुकाबले टाइटंस ने 142 रनों से अपने नाम कर लिया।
Heinrich Klassen के शानदार आंकड़े
साउथ अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 122 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं । जिनमें 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी 20 मुकाबले शामिल हैं । जिनमें उन्होंने क्रमशः 13 की औसत से 104 रन, 43.69 की औसत से 2141 रन और 23.25 की औसत से 1000 रन बनाए । उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं।