IPL 2025 का खुमार सभी पर चढ़ा हुआ है। फैंस हों या खिलाड़ी, सभी IPL का खूब मजा ले रहे हैं। एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले खत्म हो रहे हैं। कल का मुकाबला बेहद शानदार रहा। एक तरफ जहां हैदराबाद ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, वहीं चेन्नई ने भी बहुत कम स्कोर पर मुंबई को हराकर जीत हासिल की।
लेकिन इसी बीच भारत को एक ऐसा बल्लेबाज मिला है, जो छक्कों के मामले में सबको पीछे छोड़ता नजर आ रहा है। यह बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भी काफी आगे है। कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) की तरह बल्लेबाजी करता नजर आएगा। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है।
ईशान लगा रहे लंबे छक्के
लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए अभिषेक शर्मा को जाना जाता है, लेकिन अब उन्हीं की उम्र के एक और बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार पारी से सबको चौंका दिया है। यह कोई और नहीं, बल्कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ईशान किशन ने कल हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 225 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान ईशान ने 6 छक्के और 14 चौके लगाए, जो कि काफी शानदार रहे। ईशान ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बना डाले।
खूब हो रही चर्चा
ईशान की इस ताबड़तोड़ पारी की खूब चर्चा हो रही है। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि ईशान किशन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनकी यह पारी बेहद अहम मानी जा रही है। अगर ईशान किशन IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया में उनकी वापसी की राह आसान हो जाएगी।
बता दें, आने वाले समय में भारत को एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसके लिए ईशान अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ईशान अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे या फिर सिर्फ एक धमाकेदार पारी तक ही सीमित रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, बुमराह, अफ्रीका वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे हिस्सा