एशिया कप (Asia Cup) को पहली बार साल 1984 ने आयोजित किया गया था और उसके बाद से इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को अभी तक में कुल 16 बार आयोजित किया गया है और इस दौरान टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। 16 में से 14 बार टूर्नामेंट को ओडीआई प्रारूप में आयोजित किया गया तो वहीं 2 बार टी20आई प्रारूप में इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया है। यह तीसरी मर्तबा होगा जब एशिया कप को टी20आई प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
जैसे-जैसे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारिख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही समर्थकों को इस टूर्नामेंट के इतिहास के बारे में जानने की इच्छा हो रही है। वो जानना चाहते हैं कि, आखिरकार इस एशिया कप (Asia Cup) में कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं? इसके साथ ही एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक शतक लगाए हैं और किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट झटके हैं। इन सभी रिकॉर्ड्स में से एक बड़ा रिकॉर्ड बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के नाम है।
Asia Cup के इतिहास के बड़े रिकॉर्ड्स

सबसे अधिक रन
एशिया कप (Asia Cup) को साल 1984 से आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अगर टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट के टॉप पर श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं। जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट में 1220 रन बनाए हैं। जयसूर्या ने साल 1990 में पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इसके बाद से वो 2008 तक टूर्नामेंट में खेलते रहे थे। इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 1075 रनों के साथ कुमार संगकारा हैं।
सबसे अधिक शतक
एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए कुल 6 बार शतकीय पारी खेली है और इस दौरान कई गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। जयसूर्या ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 25 मैचों की 24 पारियों में 53.04 की बेहतरीन औसत से 1220 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा शतकीय और 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के नाम इस टूर्नामेंट में कुल 5 शतक दर्ज हैं।
सबसे अधिक अर्धशतक
एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 28 मैचों की 26 पारियों में 46.95 की बेहतरीन औसत से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टूर्नामेंट में 6 अर्धशतकों के साथ सनथ जयसूर्या दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
सबसे अधिक विकेट
एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं और इन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 33 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इन्होंने ओडीआई और टी20आई दोनों ही प्रारूपों में टीम के लिए खेला है। ओडीआई प्रारूप में खेलते हुए इन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 20.55 की औसत और 4.65 की इकॉनमी रेट से 29 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं साल 2016 के एशिया कप में खेलते हुए इन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। इनके बाद टूर्नामेंट में मुथैया मुरलीधरन दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सबसे अधिक 5 विकेट हॉल
दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी लसिथ मलिंगा एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इन्होंने यह कारनामा कुल 3 बार किया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
सबसे बड़ी जीत
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में सबसे बड़ी जीत भारतीय टीम के नाम दर्ज है। साल 2008 के एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम ने हाँगकाँग के खिलाफ खेलते हुए कराची के मैदान में 256 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 374 रन बनाए थे। इसके जवाब में हाँगकाँग की टीम 118 रनों पर सिमट गई थी।
सबसे अधिक बार फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीम
एशिया कप (Asia Cup) के अभी तक के इतिहास में भारतीय टीम ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने कुल 11 बार फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है। इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 8 बार खिताब को अपने नाम किया है। वहीं 3 बार भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
एशिया कप (Asia Cup) में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 183 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान इन्होंने कई गेंदबाजों की कुटाई की थी। विराट कोहली ने इस मैच में 148 गेदों का सामना करते हुए 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 183 रनों की पारी खेली थी।
टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे अधिक स्कोर
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में पाकिस्तान की टीम के द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तान ने एशिया कप 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 50 ओवरों में 7.70 की इकॉनमी रेट से 385 रन बनाए थे। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 246 रन ही बना पाई थी और मुकाबले को पाकिस्तान ने 139 रनों से अपने नाम कर लिया था।
टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे कम स्कोर
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास का सबसे कम टोटल बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम के नाम दर्ज है। साल 2023 के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बाद में भारतीय टीम ने इस टोटल को आसानी के साथ 6.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाया है।