Asia Cup 2025: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इस पांच मैचो की टेस्ट सीरीज के समापन के बाद टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शिरकत करनी है। जिसकी मेजबानी तो भारतीय टीम को सौंपी गई है लेकिन टूर्नामेंट के मैच तटस्थ स्थान पर होंगे। टूर्नामेंट का आरंभ 09 सितंबर से होने वाला है।
लेकिन इससे पहले ही एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम सामने आ रही है। जिसमें 14 खिलाड़ियो के नाम तो साफ है लेकिन एक स्थान के लिए 3 दावेदारी पेश हो रही है। इन तीन गेंदबाजों के बीच एक ही स्थान के लिए जंग देखने को मिल रही है। जिसके लिए बीसीसीआई अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि किसी गेंदबाज को इसमें जगह दी जाए। तो आईए जाएते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी-
एशिया कप के लिए भारतीय टीम आई सामने
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शुभारंभ 09 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितबंर से संयुक्त अरब अमीरात के साथ करेगी। टूर्नामेंट के आरंभ से पहले ही भारत टीम सामने आ रही है।
दरअसल भारत की एक प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी टाइम्स टाउ के रिपोर्ट के अनुसार भारत की 15 सदस्यीय टीम में कुछ महत्वपूर्ण नहीं होंगे। टाइम्स नाउ के अनुसार बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूूर्याकुमार यादव को नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को बना सकती है। साथ ही टीम स्क्वाड में 14 खिलाड़ियों की जगह तो तय है लेकिन केवल एक ही स्थान के लिए 3 खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: देश की इस खिलाड़ी जरा सी भी नहीं की परवाह, टीम इंडिया को धोखा देकर कानाडा से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू
एक स्थान तीन दावेदार
एशिया कप नजदीक है और अभी तक बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम की घोषणा नहींं हुई है। हालांकि टाइम्स नाउ के सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम तय कर ली सिवाए एक स्थान के। उस एक स्थान पर जिन तीन गेंदबाजों की जंग चल रही है वह हैं हर्षित राणा, यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा। इन खिलाड़ियों के बीच एशिया कप की टीम में जगह बनाने के लिए जंग चल रही है।
दरअसल तीनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों में काफी शानदार फॉर्म में नजर आए थे। जिस कारण बीसीसीआई इनके चुनाव को लेकर कनफ्यूज है।
तीनों खिलड़ियों का टी20 करियर
अगर अब तीनों खिलाड़ियों के टी20 करियर की बात की जाए तो हर्षित राणा ने इस साल ही टी20 प्रारूप में अपना डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक केवल एक ही टी20 मैच खेला जिसमें उन्होंने इंग्लिश टीम के 3 विकेट चटकाए थे। यश दयाल की बात की जाए तो इन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने घरेलू मंच पर 71 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 66 विकेट लिए हैं वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
टाइम्स नाउ के अनुसार Asia Cup 2025 की संभावित टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: 29 अगस्त से पाकिस्तान के साथ होने वाली है ट्राई सीरीज की शुरुआत, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान