Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट यूएई में कराया जाएगा। कुछ दिनों में एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें यूएई के लिए रवाना हो जाएगी। इसी बीच अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। इस टीम में कई बड़े नाम शामिल नहीं है।
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं देने वाली है। यह बेहद हैरान करने वाला फैसला है क्योंकि ये तीनोंं बल्लेबाज धांसू फॉर्म में हैं। वहीं एशिया कप के लिए 13 खिलाड़ी लगभग तय हो चुके हैं लेकिन बीसीसीआई अभी भी 2 पद के लिए असमंजस में है। इन 2 पदों के लिए 4 खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम आई सामने
एशिया कप को शुरु होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही कई मीडिया संस्थान अपने सूत्र के आधार पर टीम बना रहे हैं। उसी तरह विजडन की एक रिपोर्ट के बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम का चयन कर लिया है। इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है। सूर्या की कप्तानी में टीम एशिया कप में उतरेगी। इसके अलावा शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
🚨 INDIA’S PREDICTED SQUAD FOR ASIA CUP 2025 🚨 (Wisden).
– Abhishek, Tilak, Surya (C), Shubman, Rinku, Samson, Jitesh, Hardik, Axar, Sundar, Dube/Nitish, Bumrah, Arshdeep, Siraj/Prasidh, Varun. pic.twitter.com/4MiIe6ST6h
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 16, 2025
Jaiswal-Rahul-Iyer को नहीं मिली जगह
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। दरअसल तीनों खिलाड़ी फिलहाल टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और बीसीसीआई (BCCI) मौजूदा टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। इन तीनों की जगह नहीं बन रही है। क्योंकि पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी शुरुआत कर रहे हैं और इन दोनो की जोड़ी हिट रही है। इसके अलावा कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर तिलक वर्मा को बाहर नहीं करना चाहेंगे। वहीं आगे भी राहुल और अय्यर के लिए टीम में जगह नहीं है। इसके साथ ही 4 खिलाड़ियों के लिए 2 पद के लिए जंग चल रही है।
2 पद के 4 खिलाड़ियों के बीच जंग
बोर्ड ने 13 खिलाड़ी तो लगभग-लगभग तय कर लिए हैं लेकिन 2 पद के लिए कुछ खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है। बता दें एक ऑलराउंडर पद के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और शिवन दुबे में जंग है तो वहीं एक तेज गेंदबाज के पद के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच में लड़ाई चल रही है। बोर्ड के लिए इन चारों में किन्ही 2 को चुनना काफी मुश्किल होगा क्योंकि चारों ही खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की अनुमानित टीम
सूर्या कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले हुआ बड़ा खुलासा, राजस्थान नहीं बल्कि इस टीम की जर्सी में नजर आएंगे संजू सैमसन
टी20 फॉर्मेट की सबसे सफल टीम कौन सी है?
भारत ने एशिया कप का खिताब कितनी बार जाता है?