Asia Cup: एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप का आयोजन इसी साल होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण एशिया कप का आयोजन होना मुश्किल लग रहा था लेकिन अब हाल ही में खबर आ रही है कि इस साल एशिया कप का आयोजन किया जाएगा।
टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन है और उनकी निगाह इस बार भी एशिया कप का खिताब जीतने पर होगी। जिसके लिए वो भर्षक तैयारी में लगे हुए है। एशिया कप का आयोजन सितम्बर के महीने में होना है। इसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर की है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार के एशिया कप में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है।
सूर्या की निगाह Asia Cup जीतने पर है
भारतीय टीम की कमान एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के पास रहेगी। एशिया कप का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में होना है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है, सभी टीमों की तैयारियां अच्छे से हो सकें इसलिए एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान है। सूर्या को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान बनाया गया था जब रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
सूर्या ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से टीम एक भी सीरीज नहीं हारी है और जिस तरह से टीम।इंडिया खेल रही है जाको देखते हुए लग रहा है कि वो अपना एशिया कप का खिताब आसानी से डिफेंड कर सकती है।
शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और व्हाइट बॉल में उपकप्तान शुभमन गिल की एशिया कप के लिए टीम में वापसी हो सकती है। गिल को टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी के चलते टी20 की टीम से आराम दिया गया था लेकिन अब कुछ ही महीनों में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और उसके लिए टीम का कॉम्बिनेशन बनाना बहुत जरूरी है इसलिए गिल की टीम में वापसी हो सकती है और उनकी वापसी से टीम और मजबूत हो सकती है।
बुमराह भी कर सकते है वापसी
एशिया कप के लिए टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में आराम दिया गया था। बुमराह के वर्क लोड को मैनेज करना भी अहम पहलू है इसलिए उन्हें हर मैच नहीं खिलाया जा सकता है बल्कि अहम सीरीज और मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी एशिया कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: कुलदीप-अर्शदीप-आकाशदीप की एजबेस्टन टेस्ट में एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस