Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम फिक्स, बाबर-रिजवान की वापसी, सलमान आगा कप्तान

15-member Pakistan team fixed for Asia Cup 2025, Babar-Rizwan return, Salman Aga captain

Pakistan Team Squad For Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लास्ट एशिया कप में हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम को 5 में से महज 2 में जीत मिली थी, जिस वजह से वह ट्रॉफी से काफी दूर रह गई थी।

हालांकि इस बार वह ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान को लीड करने की जिम्मेदारी इसके मौजूदा टी20 कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) संभालते दिखाई दे सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की भी वापसी हो सकती है। तो आइए एक बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तानी टीम के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।

सितम्बर के महीने में होगा Asia Cup 2025

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) एशिया कप का 17वां संस्करण होने जा रहा है। इस बार का टूर्नामेंट सितम्बर के महीने में टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है और इसके लिए पाकिस्तान टीम के स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम ने बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की वापसी हो सकती है, जोकि एक लम्बे समय से टी20 टीम से बाहर हैं।

दिसम्बर में मिला था लास्ट चांस

mohammad rizwan and babar azam

ज्ञात हो कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान दोनों बीते साल दिसम्बर के महीने में आखिरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आए थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने लास्ट टाइम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। ऐसे में देखना होगा कि वापसी के बाद यह दोनों कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड का शर्मनाक फैसला, क्रिकेट को कलंकित करने वाले खिलाड़ी को बनाया नया कोच

सलमान अली आगा कर सकते हैं टीम को लीड

मालूम हो कि सलमान अली आगा लास्ट कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगातार लीड करते नजर आ रहे हैं और हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ऑल फॉर्मेट कप्तान बना दिया है। ऐसे में काफी आसार हैं कि पाकिस्तानी बोर्ड एक बार फिर से उन्हें ही कप्तानी सौंप सकती है और वह अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान का पदभार शादाब खान संभाल सकते हैं।

इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के स्क्वाड में कप्तान सलमान अली आगा के अलावा शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, बाबर आज़म, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह और सईम अयूब को मौका दे सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर काफी आसार हैं कि ऐसी ही टीम चुनी जाए।

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का संभावित स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, बाबर आज़म, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह और सईम अयूब। 

नोट: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 292 रन की पारी से रचा नया इतिहास

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!