एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को सितंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के बारे में यह खबर आई है कि, जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक बड़ी ही बेसब्री के साथ एशिया कप के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं और कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे सलमान अली आगा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टी20 के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सलमान अली आगा को सौंपी जाएगी।
सलमान अली आगा को मैनेजमें के द्वारा न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था और इसके बाद इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की सीरीज में भी कप्तान नियुक्त किया गया था। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम के लिए घरेलू सरजमीं पर बेहतरीन खेल दिखाया था। इनके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शादाब खान को उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा और सलमान की अनुपस्थिति में ये टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि, ये टी20 वर्ल्डकप 2026 तक टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड में टी20 मुकाबलों के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, CSK के 5 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता हुए मेहबान
बाबर-रिजवान नहीं होंगे टीम में शामिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं दिया जाएगा। 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप के बाद से ही इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से बाहर करने की मांग की जा रही थी।
अब खबरें आई हैं कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा इनदोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। बाबर आजम की जगह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में हसन नवाज और मोहम्मद रिजवान की जगह पर साहिबजादा फरहान को मौका दिया जाएगा।
Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर) और सईम अयूब।
डिस्क्लेमर – अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार के तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – 9 तारीख से अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं