Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर चला आ आ रहा सस्पेंस ख़त्म हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एशिया कप के आयोजन की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भले ही भारत (India) के पास है लेकिन किस बार भोई टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है. क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते अच्छा नहीं है और इसके चलते ये मुकाबला भारत में नहीं हो सकता है.
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है ताकि वो लम्बे समय से चला आ रहा अपना खिताब का सूखा ख़त्म कर सकें. एशिया कप को जीतने के लिए पाकिस्तान की टीम कई बड़े फैसले ले सकती है और बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
सलमान आघा Asia Cup 2025 में संभाल सकते हैं कमान
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम की कमान मोहम्मद सलमान संभाल सकते है. सलमान को इस साल की शुरुआत में कप्तान बनाया गया था लेकिन अभी तक उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम खेली गयी 3 सीरीज में 1 भी सीरीज नहीं जीत पाए है.
भले ही सलमान अली (Salman Ali Agha) की कप्तानी में टीम को ज्यादा मुकाबलों में जीत नहीं मिली है लेकिन सेलेक्टर्स अभी कुछ समय तक उन्हीं के साथ स्टिक रहेंगे। क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम ट्रांजीशन फेज में है और लगातार नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है जिसके चलते एशिया कप में भी वो ही कप्तानी संभाल रहे होंगे.
बबर्ज़ रिज़वान की पाकिस्तान टीम में वापसी मुश्किल
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम से दिग्गज बल्लेबाजों बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के टी20 में खेलने की आलोचना पिछले लम्बे समय से हो रही है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है. बाबर और रिज़वान के स्ट्राइक रेट पर सावल खड़े किये जाते थे कि वो आज के मॉडर्न डे में भी टी20 क्रिकेट के शुरू होने वाले समय की क्रिकेट खेल रहे है.
पाकिस्तान के नए ओपनर्स ने कम समय में ही दिखा दिया है कि वो भले ही निरंतरता न दिखाए पाए लेकिन आज के समय की क्रिकेट खेलने की क्षमता उनके अंदर है, इसलिए बाबर रिज़वान को एशिया कप के लिए टीम में मौका नहीं दिया जा सकता है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, फखर जमान, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
नोट: एशिया कप 2025 के लिए पीसीबी ने पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।