एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इसके लिए भारत की टीम सामने आ गई है, जिसमें रिजर्व में अर्जुन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ, वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन भी दिखाई दे रहे हैं। तो आइए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए सामने आया भारत का स्क्वाड
9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (तीनTeam India) का स्क्वाड सामने आ गया है। हालांकि यह बीसीसीआई द्वारा घोषित स्क्वाड नहीं है बल्कि यह एक संभावित स्क्वाड है जो कि कई मीडिया चैनल द्वारा बताया जा रहा है रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए मुख्य स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों तो वही रिजर्व में चार खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है जिनमें अर्जुन तेंदुलकर पृथ्वी से ईशान किशन वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है
मुख्य स्क्वाड में इन खिलाड़ियों के होने की संभावनाएं
रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य स्क्वाड में हमें सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि जब से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का ऐलान किया गया है। तब से लगातार टीम को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: 0,0,0,0,0,0,0….T20 मैच बना मज़ाक, 10 बल्लेबाज़ ‘डक’ पर ढेर, 2 गेंदों में दूसरी टीम बनी विजेता
टी20 फॉर्मेट में होने वाला है एशिया कप 2025
बताते चलें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होने वाला है और इसके लिए टीम के स्क्वाड में हमें वही सब खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जो लगातार इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस बार के एशिया कप में इंडियन टीम अपना पहला मैच 10 तारीख को यूएई के साथ खेलते नजर आएगी।
बात करें टूर्नामेंट के फाइनल की तो वो 28 सितंबर को होगा। तो देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार का एशिया कप कौन जीतेगा। चूंकि एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन इंडियन क्रिकेट टीम है। इंडियन टीम ने एशिया कप 2023 रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था, जोकि एशिया कप का 16वां संस्करण था।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व प्लेयर्स: अर्जुन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ, वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड और रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।