Asia Cup 2025: एशिया कप के मौजूदा संस्करण में टीम इंडिया (Team India) कमाल का प्रदर्शन कर रही है और अभी तक अपने हर एक विरोधी को मात दी है। भारत ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की। इन मैचों में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराया। यूएई के खिलाफ भारत को 10 विकेट से जीत मिली थी। वहीं पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, जबकि ओमान के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज की थी।
अब बारी सुपर के मुकाबलों की हैं। इसमें भी भारत को 3 ही मैच खेलने हैं और टीम इंडिया (Team India) आगे जाने में सफल रही तो फिर 28 सितंबर को फाइनल खेलेगी। सुपर 4 राउंड में भारत को अपना पहला मैच आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके बाद, 24 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है, जिसने सुपर 4 में अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया। वहीं 26 सितंबर को भारत को अपने तीसरे और आखिरी सुपर 4 मैच में श्रीलंका से टक्कर लेनी है।
एशिया कप के ग्रुप स्टेज में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें टीम इंडिया (Team India) ने प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया। हालांकि, ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा खेलने में कामयाब रहे। अब सुपर 4 में भारत अपने 15 में से कौन से 11 खिलाड़ी चुनेगा, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शायद सुपर 4 में एक भी मैच में खेलने का मौका ना मिले।
इन 5 खिलाड़ियों को Asia Cup के सुपर 4 में Team India के लिए नहीं मिलेगा खेलने का मौका!
आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि जब टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India Asia Cup Squad) में 15 खिलाड़ी ही हैं और 11 को खिलाया जाएगा तो फिर 4 ही खिलाड़ी बाहर होने चाहिए। ऐसे में ये 5 खिलाड़ी कौन से हैं, तो हम आपको बता दें कि हम जिन प्लेयर्स की बात कर रहे हैं, वो एशिया कप के लिए चुने गए टीम इंडिया के मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं। इसी वजह से इन्हें जब तक कोई इंजर्ड नहीं होगा, तब तक मौका नहीं मिलेगा।
BCCI की चयन समिति ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के मुख्य स्क्वाड के अलावा 5 रिजर्व खिलाड़ी चुने थे, जिसमें रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। अगर IPL के आधार पर देखा जाए तो इसमें से 3 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हैं। जुरेल, पराग और जायसवाल का नाता राजस्थान की टीम से है, जबकि सुंदर और कृष्णा गुजरात टाइटंस में शामिल हैं। इन पांचों के ही सुपर 4 में खेलने की उम्मीद ना के बराबर है।
एशिया कप 205 के लिए भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड और रिजर्व खिलाड़ी
मुख्य स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल
भारत का एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 का शेडयूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
भारत बनाम पाकिस्तान | 21 सितंबर | दुबई |
भारत बनाम बांग्लादेश | 24 सितंबर | दुबई |
भारत बनाम श्रीलंका | 26 सितंबर | दुबई |
FAQs
भारत को एशिया कप सुपर 4 राउंड की शुरुआत कब से करनी है?
एशिया कप सुपर 4 में टीम इंडिया का मुकाबला किन-किन टीमों से है?
यह भी पढ़ें: ‘मुझे टीम में नहीं रखते…’, स्पेशल फैन के सामने छलका Ishan Kishan का दर्द, Gambhir-Agarkar पर साधा निशाना