Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, टीम में 2 ऐसे नाम जिनकी किसी को उम्मीद नहीं

15-member Team India ready for Asia Cup 2025, 2 such names in the team which no one expected

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए इंडियन टीम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और BCCI जल्द ही 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। बता दे इस बार का टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी तैयारी भारतीय टीम अभी से कर रही है, क्योंकि 2026 में T 20 वर्ल्ड कप भी होना है।

एशिया कप 2023 में जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था, वहीं 2025 में टीम नए जोश और संयोजन के साथ मैदान में उतरने जा रही है। इस बार की इंडियन टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दो ऐसे खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है, जिनके चयन की उम्मीद बहुत कम थी, कौन है वो दो नाम आइये जानते है। 

युजवेंद्र चहल की वापसी

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, टीम में 2 ऐसे नाम जिनकी किसी को उम्मीद नहीं 1दरअसल, युजवेंद्र चहल को लेकर क्रिकेट गलियारों में यह चर्चा लंबे समय से चल रही थी कि शायद उनका T 20 करियर खत्म हो चुका है। पिछले कुछ सालों में चहल को T 20 वर्ल्ड कप और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स में नजरअंदाज किया गया। लेकिन 2024 और 2025 के IPL सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को चुप करा दिया। IPL 2024 में चहल ने 18 विकेट झटके, वहीं 2023 में उन्होंने 21 विकेट लिए थे।

Also Read : रवि शास्त्री ने चुने भारत के 5 महान खिलाड़ी, कोहली को दी जगह, लेकिन रोहित शर्मा को कर दिया बाहर

इतना ही नहीं, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलते हुए उन्होंने दो मैचों में लगातार 9-9 विकेट लेकर साबित कर दिया कि वह अभी भी इंडियन टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं। बता दे चहल भारत के सबसे सफल T 20 इंटरनेशनल गेंदबाज हैं, जिनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/25 रहा है। 2025 एशिया कप के लिए चयनकर्ता उन्हें अनुभव और फॉर्म को देखते हुए टीम में शामिल कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी की एंट्री

वहीं दूसरा नाम है मोहम्मद शमी का, जिनकी वापसी की उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। बता दे शमी आमतौर पर टेस्ट और ODI फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने दो विकेट झटके और टी20 फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में अभी भी वही धार है और डेथ ओवरों में उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए बेहद कीमती साबित हो सकता है। मोहम्मद शमी को स्किल, अनुभव और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए एशिया कप के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है, खासकर जब भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेलने हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।

नोट: BCCI ने अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

75
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक पूरी दुनिया में ऊँचा किया देश का झंडा

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!