Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बीच ही बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टी20 स्क्वाड की घोषणा कर दी है। आपको बता दे इस स्क्वाड में खास बात यह है कि इस सीरीज में टीम की कमान एक नए चेहरों को सौंपी गई है।
क्योंकि जहां प्रियांश आर्य को कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है। और तो और इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि सीनियर खिलाड़ियों, जैसे सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता।
बांग्लादेश के खिलाफ प्रियांश और वैभव बतौर कप्तान-उपकप्तान
दरअसल, आईपीएल (IPL) 2025 ने भारतीय क्रिकेट को कई नए सितारे दिए और उनमें सबसे आगे रहे प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी।
- टीम इंडिया (Team India) जल्द ही डेब्यू करने वाले प्रियांश आर्य ने अपने डेब्यू आईपीएल (IPL) सीजन में ही धूम मचाकर 475 रन बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ महज 39 गेंदों पर शतक जड़कर आईपीएल (IPL) इतिहास का चौथा सबसे तेज़ शतक बनाने का कारनामा किया।
Also Read – सिर्फ 22 साल की उम्र में ये खिलाड़ी बना करोड़ों का मालिक, एक महीने की कमाई में खरीद ले पाकिस्तान टीम
- दूसरी ओर, वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। 14 साल की उम्र में यूथ ODI में शतक जड़कर वे सबसे युवा शतकवीर बने। और तो और उन्होंने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
लिहाज़ा, बीसीसीआई (BCCI) का मानना है कि दोनों युवा खिलाड़ियों को अब इंटरनेशनल लेवल पर लीडरशिप का मौका देकर टीम इंडिया (Team India) के भविष्य को मजबूत किया जा सकता है।
क्यों दिया गया सीनियर खिलाड़ियों को आराम?
साथ ही बता दे बीसीसीआई (BCCI) ने साफ किया है कि लगातार सीरीज खेलने के कारण सीनियर खिलाड़ियों जैसे सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अक्षर पटेल आदि को आराम दिया जा सकता है। और तो और बोर्ड चाहता है कि वर्ल्ड कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी फ्रेश और फिट रहें। शायद इसी वजह से बांग्लादेश दौरे में नए चेहरों को मौका देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने का फैसला लिया जा सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज शेड्यूल
- पहला टी20: 26 अगस्त, चटगाँव
- दूसरा टी20: 29 अगस्त, मीरपुर
- तीसरा टी20: 31 अगस्त, मीरपुर
ऐसे में यह पूरी सीरीज बांग्लादेश की सरजमीं पर खेली जाएगी और माना जा रहा है कि इसमें टीम इंडिया (Team India) के प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू बतौर कप्तान-उपकप्तान एक ऐतिहासिक लम्हा साबित हो सकता है।
टीम इंडिया का युवा चेहरों से भरा स्क्वॉड
बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वॉड कुछ इस प्रकार है: प्रियांश आर्य (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आर साईं किशोर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह।
नोट: बीसीसीआई (BCCI) ने अभी बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है और न ही इसको लेकर कोई जानकारी दी है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान हो सकता है। चूंकि इन खिलाड़ियों का रिसेंट टाइम में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।
Also Read – Pakistan के खिलाफ खेले थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Oman के खिलाफ कोच Gambhir ने बाहर करने का किया फैसला