Team India Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जाएगा। जैसे ही इसके शेड्यूल का ऐलान किया गया वैसे ही इसके लिए भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर भी काफी बड़ी रिपोर्ट सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होने जा रही है।
9 से 28 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस बार के टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। वहीं इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
यह भी मालूम हो कि इस बार का यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम बाजी मारेगी। हालांकि इसका डिफेंडिंग चैंपियन भारत है और भारत के ही ट्रॉफी जितने के सबसे अधिक आसार हैं।
सूर्या कर सकते हैं टीम को लीड
मालूम हो कि इस टूर्नामेंट के आगाज में अभी करीब डेढ़ महीने का समय बाकि है। तब तक काफी आसार हैं कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने इंजरी से पूरी तरह से रिकवरी कर लेंगे और टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में वही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि अगर वह समय पर फिट नहीं हुए तो कप्तानी की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को भी मिल सकती है।
Full schedule of Asia Cup 2025 revealed! 💪🏻
BCCI is the host, but the tournament will be held in UAE as India & Pakistan agreed to play only at neutral venues till 2027!
📍Venue was finalised in the ACC meeting attended by all 25 member nations.
Format: T20I, keeping in sync… pic.twitter.com/lHaOPg8t7u
— OneCricket (@OneCricketApp) July 26, 2025
यह भी पढ़ें: भारत लौटते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड में कटा दी नाक
2 नौवीं पास के साथ 2 इंजिनियर की डिग्री वाले प्लेयर्स को मौका
दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में हमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों में कुछ का नाम पहले से ही फिक्स है और उन्हीं में से चार खिलाड़ी रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा हैं। मालूम हो कि हार्दिक और रिंकू काफी कम पढ़े लिखे हैं, क्योंकि यह काफी छोटे समय से ही गरीबी देखते आ रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं।
वहीं बात की जाए वरुण और अभिषेक की तो यह दोनों काफी ज्यादा पढ़े लिखे हैं और इंजीनियरिंग की डिग्री भी है। मालूम हो कि वरुण चक्रवर्ती तो सिविल इंजीनियर हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर काफी आसार हैं कि कुछ ऐसी ही स्क्वाड के साथ इंडियन टीम यूएई रवाना हो सकती है।