Posted inAsia Cup

MI से 2, तो KKR-DC-PBKS-CSK-RR से 1-1 प्लेयर को मौका, एशिया कप 2025 के लिए टीम हुई घोषित

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं। वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम की घोषणा की गई है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। घोषित की गई टीम में मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के एक-एक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

बता दें, 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज होना है। इसके लिए अभी से ही टीम तैयारी में जुट गई है। लिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं वह खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2025 की टीम में जगह मिली है और कब और कहां होने जा रहा है यह मुकाबला।

अफगानिस्तान ने स्क्वाड का ऐलान किया

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं अब अफगानिस्तान की बोर्ड ने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान किया है। इस प्रारंभिक स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी होंगे जो एशिया कप 2025 की 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल होंगे।

वहीं, आपको बता दें, अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पहला मुकाबला हांगकांग की टीम से खेलेगी। तो वहीं दूसरा मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा और तीसरा मुकाबला श्रीलंका से 18 सितंबर के दिन होगा।

मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ियों को मौका

अफगानिस्तान की टीम ने जिस प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें कई धांसू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं इसमें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है।

मोहम्मद नबी ने साल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के एक और खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को भी शामिल किया गया है। बता दें, मुजीब उर रहमान ने आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए एक मुकाबला खेला था।

IPL के और खिलाड़ियों को मौका

इसके साथ ही कई और टीमों से भी खिलाड़ी चुने गए हैं। मसलन, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से नूर अहमद को जगह मिली है, तो वहीं पंजाब के लिए खेलने वाले अजमतुल्लाह उमरजई को मौका दिया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज को भी अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है।

और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले गेंदबाज फजलहक फारूकी को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस टीम में दिल्ली के लिए खेलने वाले गुलबदीन नायब को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : हार्दिक, अभिषेक, अमित, सुमित, हरमनप्रीत (कप्तान)…ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम इंडिया के दल की घोषणा

अफगानिस्तान का स्कॉड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद।

ये भी पढ़ें : New Delhi Tigers vs East Delhi Riders, Match Preview in Hindi: जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी, पिच, मौसम, वेन्यू, प्लेइंग 11 तक की पूरी जानकारी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!