Hundred in Asia Cup T20 Format: एशिया कप 2025 के लिए मंच सज चुका है और टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई में 9 सितंबर से होनी है, वहीं फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप का फॉर्मेट टी20 है, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। एशिया की टीमों के बीच होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 देशों की टीमें शिरकत करती नजर आएंगी, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।
भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी प्रमुख टीमें भी एशिया कप (Asia Cup) में नजर आएंगी। वहीं मेजबान यूएई, ओमान और हांगकांग को भी मौका मिला है। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और इनके बीच टक्कर 14 सितंबर को होगी। अगर इन दोनों ने फाइनल तक का सफर तय किया तो फैंस को इनके बीच तीन बार भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में जानते हैं कि किन बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट में शतक बनाया है।
Asia Cup के टी20 फॉर्मेट में दो बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना आसान काम नहीं होता है और जब यह टी20 फॉर्मेट में करना हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही हाल एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भी देखने को मिला है। एशिया कप अब तक 2 बार ही टी20 फॉर्मेट में खेला गया है और इस दौरान सिर्फ 2 बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं, जिसमें हांगकांग के बाबर हयात और भारत के विराट कोहली का नाम शामिल है। हयात ने ही टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप में सबसे पहले शतक लगाया था।
2016 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) में ओमान के खिलाफ बाबर हयात ने नंबर 3 पर आकर जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हयात ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे।
विराट कोहली भी Asia Cup के टी20 फॉर्मेट में जड़ चुके हैं शतक
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जब कोहली का खराब दौर चल रहा था और वह शतक नहीं बना पा रहे थे, तब उन्होंने 2022 में खेले गए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी और शतक जड़ दिया था, जो उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का एकमात्र शतक भी है। कोहली ने ओपनिंग करते हुए 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे।
रोहित शर्मा नहीं कर पाए शतक लगाने का कारनामा
पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा भी एशिया कप (Asia Cup) का टी20 फॉर्मेट खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, इसके बावजूद उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। रोहित ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 9 मैच खेले हैं और 30.11 की औसत से 271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन है।