Posted inAsia Cup

Sri Lanka के खिलाफ Super-4 के आखिरी मैच के लिए 20 सदस्यीय Team India की घोषणा, Jaiswal-Parag को भी जगह

20-member Team India announced for the last match of Super-4 against Sri Lanka, Jaiswal-Parag also included

Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup)में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में लगातार जीत दर्ज करने के बाद भारत ने सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने के बाद अब अपना अंतिम मैच श्रीलंका से खेलना है।

हालांकि, इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस महत्वपूर्ण सुपर-4 मैच के लिए संभावित 20 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकती है। वहीं खास बात यह है कि इस टीम में युवा सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रियान पराग (Riyan Parag) को भी शामिल किया गया है।

जायसवाल की धमाकेदार वापसी

Sri Lanka के खिलाफ Super-4 के आखिरी मैच के लिए 20 सदस्यीय Team India की घोषणा, Jaiswal-Parag को भी जगह 1दरअसल, युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है – 13 रन प्रति गेंद की दर से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

Also Read – न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित, RR के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

और तो और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाज़ टीम इंडिया (Team India) के लिए पावरप्ले में बेहद अहम साबित हो सकता है। ऐसे में सुपर-4 में श्रीलंका जैसी मजबूत गेंदबाजी अटैक के खिलाफ जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की मौजूदगी भारत (Team India) के टॉप ऑर्डर को और मजबूत कर सकती है।

रियान पराग को मिला सुनहरा मौका

रियान पराग (Riyan Parag) ने घरेलू क्रिकेट और डोमेस्टिक T20 लीग्स में लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की थी। और तो और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में लगातार छह अर्धशतक जमाकर T20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

यही नहीं, आकड़ो के हिसाब से उनके अब तक के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 9 मैचों में 106 रन और 4 विकेट लिए हैं। जबकि उनकी ऑलराउंड क्षमताएं टीम इंडिया (Team India) को मिडल ऑर्डर और पार्ट-टाइम गेंदबाजी दोनों में संतुलन प्रदान कर सकती है।

टीम इंडिया का सुपर-4 शेड्यूल

भारत (Team India) का सुपर-4 का आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार, 26 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। साथ ही बता दे यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। भारत (Team India) को फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम तीन में से दो मैच जीतने होंगे और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

संछेप में 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रियान पराग (Riyan Parag) का शामिल होना इस बात का संकेत है कि चयनकर्ता भविष्य की टीम इंडिया (Team India) तैयार करने पर जोर दे रहे हैं। बता दे दोनों युवा खिलाड़ी मौजूदा फॉर्म में हैं और श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

संभावित घोषित टीम इंडिया (सुपर-4 बनाम श्रीलंका):

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह।

Also Read – 17 fours-12 sixes, 173 runs… IPL 2026 Auction से पहले Kavya Maran को मिला नया कप्तान, अब Pat Cummins की छुट्टी

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत का श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच कब होगा?
भारत और श्रीलंका का सुपर-4 का आखिरी मैच 26 सितंबर 2025 को दुबई में खेला जाएगा।
टीम इंडिया की 20 सदस्यीय स्क्वाड में किन नए खिलाड़ियों को जगह मिली है?
टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!