Shreyas Iyer : एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टीम एशिया कप के लिए जल्द दुबई रवाना होगी।
लेकिन इस एशिया कप (Asia Cup) की टीम में एक नाम ने हर किसी को हैरान करके रखा है और वह नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है। क्योंकि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer जिन्होंने भारत के लिए घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और हर जगह रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी है। तो चलिए इस आर्टिकल में उन तीन बड़े कारणों के बारे में जानते हैं कि आखिर क्यों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 15 खिलाड़ियों में भी नहीं चुना है।
टॉप ऑर्डर में खाली जगह न होना
Team India के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer की बात की जाए तो एशिया कप की टीम में उन्हें जगह न मिलने का एक बड़ा कारण यह है कि इस वक्त टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से पैक नजर आ रहा है।
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं। तो वही नंबर तीन पर शुभमन गिल खेलेंगे। नंबर चार पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आते हैं। तो एक से लेकर चार तक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए कहीं भी जगह खाली नहीं है और यह एक बहुत बड़ी वजह है कि उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।
Shreyas Iyer का गेंदबाजी न करना
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कैटेगरी में नहीं आते हैं। वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है उन्हें जगह मिलने की एक वजह यह भी है कि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी शिवम दुबे की जगह गेंदबाजी कर सकते तो उन्हें शायद टीम में जगह मिल सकती थी। क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ज्यादातर उन खिलाड़ियों को तरजीह देते हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
Shreyas Iyer को पसंद ना करना है बड़ी वजह
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम (Gautam Gambhir) गंभीर को लेकर यह भी यह कहा जाता है कि वो शायद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और गौतम गंभीर की जोड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब आईपीएल का खिताब जीता था तो क्रेडिट पूरा गौतम गंभीर को मिला था।
हालांकि जब आईपीएल 2025 शुरू हुआ उसके ठीक पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने यह बात कही थी कि मुझे जितना क्रेडिट मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला है और शायद यह बात गौतम गंभीर को रास नहीं आ पाती है। और लगातार सोशल मीडिया पर भी यह बात चलती है कि गौतम गंभीर शायद श्रेयस के साथ पक्षपात करते नजर आते हैं क्योंकि सब कुछ करने के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें :रोहित-विराट का वनडे से भी लेंगे सन्यास! 5 से भी कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी लेंगे जगह
Shreyas Iyer का भारत के लिए T20 में प्रदर्शन
Shreyas Iyer ने भारत के लिए अब तक 51 T20 मुकाबले खेले हैं। जिनकी 47 पारियों में उन्होंने 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर का औसत 30.67 का है तो वही स्ट्राइक रेट 136.13 का है। जिस तरीके का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर का है इस प्रदर्शन के आधार पर शुभमन गिल को भी टीम में जगह मिली है लेकिन अय्यर को टीम में नहीं चुना गया है।
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.