Posted inAsia Cup

3 कारण क्यों सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया ही जीतेगी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी

3 reasons why only Team India will win the Asia Cup 2025 trophy

Team India Asia Cup 2025: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने वाला है और इसके लिए सभी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। तमाम इंडियन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है और 100 प्रतिशत आसार हैं कि टीम इंडिया (Team India) फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेगी।

यानी ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। तो आइए 3 ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जितने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

इन तीन कारणों की वजह से ट्रॉफी जीत सकती है टीम इंडिया

Team India Asia Cup 2025

दुनिया की बेस्ट टी20 टीम

बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दुनिया की बेस्ट टी20 टीम है। इंडियन टीम लास्ट कुछ सालों से लगातार एक के बाद एक टी20 सीरीज जीतते चली आ रही है। भारतीय टीम ने साल 2024 की शुरुआत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ टी20 सीरीज से की जिसमें उसने 3-0 से जीत दर्ज की।

इसके बाद से अब तक भारतीय टीम एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान भारत ने इस बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब भी अपने नाम किया था। इंडियन टीम न सिर्फ घर पर बल्कि घर के बाहर भी दुनिया की बेस्ट टीमों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे में उसे हरा पाना किसी के बस की बात नहीं है।

फॉर्म में हैं सभी खिलाड़ी

इंडियन क्रिकेट टीम के टी20 सेटअप में शामिल इस समय सभी खिलाड़ी अच्छे फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं। ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाज हर कोई अपना हंड्रेड परसेंट दे रहा है। यही कारण है कि भारतीय टीम लगातार सीरीज दर सीरीज मुकाबले जीते चली आ रही है और इन्हीं सब खिलाड़ियों के बदौलत भारत 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) का खिताब भी अपने नाम कर सकती है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस (कप्तान), अभिषेक, यशस्वी, ईशान, तिलक, कुलदीप, हार्दिक… इंग्लैंड T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

यूएई की कंडीशंस से भली भांति वाकिफ है इंडिया

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन यूएई में हो रहा है और यूएई में भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। यूएई में भारतीय टीम ने कई एशिया कप की ट्रॉफी उठाई हैं। इसके अलावा भारतीय टीम हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी यूएई में ही जीतकर आ रही है। इन सबके अलावा भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। इस वजह से उसके जीतने के आसार 100 फ़ीसदी नजर आ रहे हैं।

नोट: हम इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 में जीतेगी ही जीतेगी। मगर भारतीय क्रिकेट टीम के रीसेंट प्रदर्शन को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडिया जीत सकती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी वनडे सीरीज, 14 सदस्यीय दल घोषित, PBKS-DC से 1-1 प्लेयर को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!