9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बीसीसीआई (BCCI) शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो गिल बतौर उपकप्तान एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।
लेकिन अगर असल मायने में देखा जाए तो वह एशिया कप के स्क्वाड में शामिल होने के लायक नहीं हैं। यानी उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में मौका नहीं मिलना चाहिए। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए तीन ऐसे ही कारणों के बारे में जानते हैं, जिस वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
इन तीन कारणों से Shubman Gill को नहीं मिलना चाहिए मौका
टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप में होगा फेर बदल
बता दें कि एक लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभाल रहे हैं। अभिषेक और संजू की ओपनिंग में इंडियन टीम का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। लेकिन जैसे ही शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेइंग इलेवन में आएंगे और वह अगर ओपनिंग करते हैं तो भारत का बैटिंग क्रम काफी गड़बड़ा जाएगा। इससे इंडिया के एक बार फिर एशिया कप जितने का सपना टूट सकता है।
फार्म में चल रहे प्लेयर्स को होना पड़ेगा बाहर
बता दें कि अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है और अगर वह ओपनिंग करते हैं तो अभिषेक शर्मा को ओपनिंग से हटना पड़ेगा, जो कि इंडिया के लिए और आईपीएल में काफी कमाल का प्रदर्शन करते चले जा रहे हैं। वहीं अगर वह नंबर तीन पर खेलते हैं, तो तिलक वर्मा को बाहर जाना पड़ेगा, जिन्होंने लास्ट कुछ समय में इंडिया के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। तिलक इस समय टी20 क्रिकेट में 49.93 की औसत और 155.07 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
इंटरनेशनल आंकड़े नहीं हैं कुछ खास शानदार
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए लास्ट टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा टच नहीं किया था। उन्होंने ओवरऑल अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक महज चार बार 50 रन का आंकड़ा टच किया है। 21 पारियों में वह महज 578 रन बना सके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.27 और औसत 30.42 का है।
यानी ओवरऑल वह एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुने जाने के एक आइडियल कैंडिडेट नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए। हालांकि उन्हें मौका ना मिले ऐसा होना असंभव है। उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और हेड कोच गौतम गंभीर उनसे काफी ज्यादा इंप्रेस्ड हैं।
FAQs
शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
क्या शुभमन गिल की एशिया कप 2025 में खेलेंगे?
शुभमन गिल ने अब तक कितने एशिया कप में हिस्सा लिया है?
यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों के बिना नहीं जीत सकते…’ Suresh Raina ने इन 2 खिलाड़ियों को WORLD CUP 2027 में शामिल करने की दी सलाह