टीम इंडिया (Team India) को सितंबर के महीने में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड भी जारी कर दिया जाएगा। सभी समर्थक इस टीम का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई खतरनाक खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुना जाएगा और ये टीम आसानी के साथ टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है। लेकिन हालिया आई रिपोर्ट्स में टीम के बारे में कुछ अपडेट्स आई हैं और उनको देखने के बाद यह लग रहा है कि, एशिया कप 2025 को भारतीय टीम अपने नाम नहीं कर पाएगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार एशिया कप 2025 में किन कारणों की वजह से भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि, इस हार की मुख्य वजह टीम इंडिया (Team India) के कौन से खिलाड़ी होंगे।
इन कारणों की वजह से Team India हारेगी एशिया कप 2025

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और इन्होंने कई बार विषम परिस्थितियों में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है। लेकिन जब से ये कप्तान नियुक्त हुए हैं तब से इनके बल्ले से कुछ खास पारियां नहीं निकली हैं और ये अब भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है और जब इन्हीं का बल्ला खामोश रहेगा तो फिर बाकी खिलाड़ियों से प्रदर्शन से क्या ही उम्मीद करें। सूर्यकुमार यादव के टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने कुल 22 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है और इस दौरान इन्होंने 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 26.57 की औसत और 163.15 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक बार शतकीय तो वहीं 4 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।
अगर सूर्यकुमार यादव के बतौर टी20आई बल्लेबाज की प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 83 मैचों की 79 पारियों में 38.20 की औसत और 167.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 2598 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सूर्या के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर एशिया कप में भी इनका खराब फॉर्म जारी रहा तो फिर टीम इंडिया (Team India) खिताब को अपने नाम नहीं कर पाएगी।
मिडिल ऑर्डर बना हुआ है चिंता का विषय
पिछले 2 सालों से टी20आई क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज लगातार फेल हुए हैं और इसी वजह से भारतीय टीम को कई मौकों में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय मिडिल ऑर्डर की सबसे मजबूत कड़ियों में से एक रिंकू सिंह का प्रदर्शन स्तर लगातार नीचे गिरा है और इनकी बल्लेबाजी में साफ तौर पर आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2025 में भी ये बल्लेबाजी के दौरान कई मौकों पर फ्लॉप हुए हैं और इसी वजह से कोलकाता की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
रिंकू सिंह के साल 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 टी20 आई मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए 19.50 की खराब औसत से महज 39 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल 2025 में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 39.42 की औसत से सिर्फ 206 रन बनाए हैं।
रिंकू सिंह के अलावा लोवर मिडिल में वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन के ऊपर भी सवाल बने हुए हैं। इन्होंने भी टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए 22 टी20आई पारियों में सिर्फ 193 रन बनाए हैं और इनका औसत इस दौरान 13.78 व स्ट्राइक रेट 121.38 का था। सुंदर के चयन को भी एशिया कप के लिए फिक्स माना जा रहा है और जब से ये खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं तो भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं।
टीम में अनावश्यक बदलाव
जैसे-जैसे एशिया कप 2025 की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही टीम के चयन से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप के स्क्वाड में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के नाम के ऊपर विचार किया जाएगा। अब अगर इन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा तो जाहिर सी बात है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मौजूदा स्क्वाड से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले कुछ समय से टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को मौका दिया जा रहा था। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के लिए छोटे समय अंतराल में ही कई बेहतरीन पारियां खेल मैच को भारतीय टीम की झोली में डाला है। संजू सैमसन ने 3 तो अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 2-2 शतकीय पारी भारतीय टॉप ऑर्डर में अपनी जगह फिक्स की थी।
अब जब कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में जायसवाल, शुभमन गिल और सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को चुना जाएगा तो फिर इन खिलाड़ियों को स्क्वाड से निकाला जा सकता है और ये भारतीय टीम के लिए घातक साबित होगा। इन खिलाड़ियों की वजह से टीम संतुलित नजर आ रही है और अगर कॉंबिनेशन के साथ छेड़खानी हुई तो फिर एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाफ सभी नतीजे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले रेड बॉल मैच के लिए टीम का ऐलान, दल में 11 ऐसे खिलाड़ी जिनके पास IPL का अनुभव नहीं