Posted inAsia Cup

Asia Cup में हर मैच खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच गंभीर नहीं कर पाएंगे ड्रॉप

Asia Cup में हर मैच खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच गंभीर नहीं कर पाएंगे ड्रॉप

Asia Cup 2025: एशियाई टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है। इस बार प्रतियोगिता की मेजबानी भारत के हाथों में है लेकिन पाकिस्तान के साथ विवाद के कारण टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय सरजमीं के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा है। एशिया कप में इस बार 8 टीमें नजर आएंगी, जिसमें भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हांगकांग का नाम भी शामिल है।

एशिया कप (Asia Cup) में भारत एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में उतरने वाला है और टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड की घोषणा 19 अगस्त को कर दी गई थी। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है लेकिन उपकप्तानी में बदलाव देखने को मिला है और अक्षर पटेल के बजाय शुभमन गिल को सूर्यकुमार का डिप्टी नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके अलावा कई और धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए बताते हैं आपको पूरा स्क्वाड क्या है:

4 खिलाड़ियों को Asia Cup में प्लेइंग 11 से नहीं ड्रॉप कर पाएंगे गंभीर

Asia Cup में हर मैच खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच गंभीर नहीं कर पाएंगे ड्रॉप

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनना आसान काम नहीं होगा, क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, खराब प्रदर्शन करने वालों पर हेड कोच गौतम गंभीर कड़ा फैसला ले सकते हैं और उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी कर सकते हैं। हालांकि, हम आपको वो 4 खिलाड़ी बताने जा रहे हैं, जिन्हें खराब प्रदर्शन के बावजूद गंभीर प्लेइंग 11 से ड्रॉप नहीं कर पाएंगे।

1. शुभमन गिल – भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। गिल को भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में फ्यूचर कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है और वह उपकप्तान भी हैं। ऐसे में उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का फैसला गौतम गंभीर नहीं लेंगे, क्योंकि गिल को लीडरशिप की रेस में आगे लाने में गंभीर का ही हाथ है।

2. हार्दिक पांड्या – स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी कई महीनों बाद टीम इंडिया के साथ एक्शन में नजर आने वाले हैं। हार्दिक के पास गेंद और बल्ले, दोनों विभाग में मैच विनिंग प्रदर्शन करने की क्षमता है। ऐसे में अगर वह खराब प्रदर्शन भी करते हैं तो उनके जैसे खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं किया जाएगा। स्क्वाड में शिवम दुबे भी हैं लेकिन वह हार्दिक की तुलना में ऑलराउंड क्षमता में कमजोर हैं।

3. अर्शदीप सिंह – तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप का प्रदर्शन भारत के लिए बहुत ही जबरदस्त रहा है और उन्होंने पावरप्ले के साथ-साथ बाद के ओवरों में भी अच्छा किया है। ऐसे में अर्शदीप का भी एशिया कप में हर एक मैच खेलना तय है।

4. जसप्रीत बुमराह – जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप (Asia Cup) में नजर आने वाले हैं। पहले खबरें थीं कि वर्कलोड के कारण शायद बुमराह इस टूर्नामेंट में ना खेलें लेकिन फिर उन्होंने खुद को उपलब्ध बताया। बुमराह जैसे गेंदबाज को प्रदर्शन के लिहाज से कभी भी नहीं आँका जाता है और इसी वजह से उंनका भी एशिया कप में हर एक मैच खेलना तय है।

Asia Cup 2025 में भारत का पूरा शेड्यूल

  • 10 सितंबर – भारत बनाम यूएई, ग्रुप ए, दुबई
  • 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए, दुबई
  • 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान, ग्रुप ए, अबू धाबी

एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

FAQs

एशिया कप 2025 की शुरुआत कब से है?
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से है।
एशिया कप 2025 में भारत किस ग्रुप में है?
भारत को एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें पाकिस्तान, यूएई और ओमान भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 MI-3 KKR-2 DC, तो SRH-RR-GT-CSK-RCB-PBKS से 1-1 प्लेयर को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!