Posted inAsia Cup

Pakistan के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सीधे 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, कोच Gambhir ने तैयार की 14 सितंबर के लिए Team India की प्लेइंग XI

Pakistan के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सीधे 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, कोच Gambhir ने तैयार की 14 सितंबर के लिए Team India की प्लेइंग XI

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज कर चुकी है। भारत का पहला मैच यूएई से 10 सितंबर को था, जिसमें टीम ने 9 विकेट के बड़े अंतर से आसान जीत दर्ज की। यूएई की टीम कमजोर साबित हुई और किसी भी मोर्चे बार दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का सामना नहीं कर पाई। अब भारत को अपना दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है।

टीम इंडिया (Team India) की टक्कर पाकिस्तान से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान ने अपना-अपना पहला मैच जीता है, अब इनकी नजर दूसरी जीत के साथ सुपर 4 में जगह पक्की करने पर होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है। पहले मैच में यूएई के खिलाफ हेड कोच गौतम गंभीर ने अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया था, ऐसे में देखना होगा कि उनकी वापसी होती है या नहीं। इस बीच कुछ खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह प्लेइंग 11 में पक्की है लेकिन वे पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ T20I मैच खेलने उतरेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसा ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

Team India के ये 5 खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे T20I मैच

1. शुभमन गिल

Pakistan के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सीधे 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, कोच Gambhir ने तैयार की 14 सितंबर के लिए Team India की प्लेइंग XI

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल हैं। टेस्ट और वनडे में जलवा दिखाने वाले गिल की काफी समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 4 मुकाबले खेले हैं लेकिन अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैच में एक भी बार नहीं खेला है। ऐसे में 14 सितंबर को गिल पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम का सामना करेंगे।

2. कुलदीप यादव

पाकिस्तान के खिलाफ जब भी कुलदीप यादव का जिक्र होता है तो सभी के मन में 2019 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाती हैं, जिसमें कुलदीप ने बाबर आजम को अपनी जादुई गेंद पर बोल्ड किया था। कुलदीप भी वनडे में कई बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि टीम इंडिया (Team India) के लिए 41 टी20 खेल चुके इस स्पिन गेंदबाज ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में वह पहली बार रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई टी20 मैच खेलेंगे।

3. संजू सैमसन

केरल के संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनको कई सालों तक नियमित मौके नहीं मिले लेकिन जब से कोच गौतम गंभीर आए हैं, तब से संजू को टी20 इंटरनेशनल में लगातार खिलाया जा रहा है। एशिया कप के पहले मैच में भी जितेश शर्मा के बजाय संजू को मौका मिला।

अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में संजू सैमसन ने अब तक भारतीय टीम (Team India) के लिए 43 मैच खेले हैं लेकिन इसमें से एक भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला। ऐसे में 14 सितंबर को संजू भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलेंगे।

4. अभिषेक शर्मा

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है। अभिषेक का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और वह अक्सर पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने को देखते हैं। यूएई के खिलाफ भी अभिषेक ने छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली। अब अभिषेक पर पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा करने का दबाव होगा, जिसके खिलाफ वह पहली बार कोई टी20 मैच खेलेंगे।

5. तिलक वर्मा

टीम इंडिया (Team India) के लिए 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। तिलक ने अभी तक अपने करियर में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो शतक लगाकर हाहाकार मचा दिया था। तभी से उनकी जगह टीम में पक्की हो गई। अब एशिया कप के लिए उनके ऊपर भरोसा जताया गया है।

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां मैच खेला जाना है?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाना है।
एशिया कप 2025 में भारत को अपने ग्रुप में कुल कितने मैच खेलने हैं?
एशिया कप 2025 में भारत को अपने ग्रुप में कुल 3 मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. England ने रचा इतिहास, Africa के खिलाफ T20I में बना दिया 304 रन का बड़ा स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!