Posted inAsia Cup

5 कारण क्यों भारत बनेगा एशिया कप 2025 का चैंपियन, 5 क्यों नहीं जीत पाएगा ट्रॉफी

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव के कप्तानी करियर का यह पहला इम्तिहान है और अगर ये इसमें सफल होते हैं तभी इन्हे आगे भी कप्तानी दी जाएगी। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मिली-जुली राय सामने आई है। कुछ लोगों का मानना है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा चुनी गई ये टीम खिताब को अपने नाम कर सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, इस टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ सकता है। आज के इस लेख में आपको बताएंगे कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में किन कारणों की वजह से भारतीय टीम को जीत और हार मिल सकती है।

5 कारण क्यों टीम इंडिया बनेगी Asia Cup 2025 की चैंपियन

5 reasons why India will be the champion of Asia Cup 2025, 5 reasons why it will not be able to win the trophy
5 reasons why India will be the champion of Asia Cup 2025, 5 reasons why it will not be able to win the trophy

आक्रमक सलामी बल्लेबाजी

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। पिछले एक साल से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बतौर सलामी जोड़ी इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी चल गई तो फिर खिता भारत के पास आएगा।

धारदार गेंदबाजी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चयनकर्ताओं के द्वारा टीम इंडिया में स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। हर्षित राणा को छोड़ दें तो बाकी चारों ही गेंदबाज टी20आई के महारथी हैं और इन्होंने अकेले ही कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है। कहा जा रहा है कि, अगर ये बॉलिंग लाइन-अप चल गई तो भारतीय टीम को रोक पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।

बेहतरीन ऑलराउंडर्स

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में 4 बेहतरीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया है। ये चारों ही ऑलराउंडर्स मैच विनर हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। स्क्वाड में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से बड़ा इम्पैक्ट करते हुए दिखाई देंगे। इन तीनों ही ऑलराउंडर की बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम टी20आई वर्ल्डकप के खिताब को जीतने में सफल हो पाई थी।

कोच का खिलाड़ियों पर भरोसा

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है जिनके ऊपर वो भरोसा करते हैं। स्क्वाड में चुने गए सभी खिलाड़ी नियमित रूप से टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और गौतम गंभीर को उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। चूंकि गंभीर सभी खिलाड़ियों की काबिलियत से वाकिफ हैं और इसी वजह से वो खिलाड़ियों के मनोबल को गिरने नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

टीम कॉंबिनेशन है बेहद ही शानदार

जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच नियुक्त हुए हैं तभी से भारतीय प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में लगातार उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था जो टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं। लंबे समय से साथ खेलने की वजह से टीम कॉंबिनेशन पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके साथ ही सभी खिलाड़ी एक टीम यूनिट की तरह खेलते हुए दिखाई देते हैं।

5 कारण क्यों टीम इंडिया नहीं बन पाएगी Asia Cup 2025 की चैंपियन

कप्तान सूर्या का खराब फॉर्म

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म सभी खेल प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में बल्लेबाज के रूप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 22 मैचों की 21 पारियों में महज 26.57 की औसत से 558 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

तीसरा प्रमुख तेज गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को मौका दिया गया है। हर्षित राणा का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का था लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें चुना गया। कहा जा रहा है कि, हर्षित को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास अनुभव नहीं है और ऐसे में अनुभव न होने की वजह से वो मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हुए आसान रन दे सकते हैं।

ओवर एक्सपेरिमेंट

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है और टॉप-3 में तो गुंजाइश ही नहीं है। लेकिन मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को स्क्वाड में शामिल किया है और ऐसे में वो प्लेइंग 11 का हिस्सा तो जरूर होंगे। अगर अगर टॉप-3 में से कोई भी खिलाड़ी बाहर बैठता है तो वो भारतीय टीम के लिए बेहतर नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले एक साल से टॉप-3 में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी।

दुबई की कंडीशन

दुबई की कंडीशन भले ही भारतीय कंडीशन की तरह हो लेकिन कई मर्तबा ये भारतीय टीम के लिए विपरीत काम करती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दुबई की पिच को पढ़ पाना इतना आसान नहीं रहता है और इसी वजह से यहाँ की परिस्थितियाँ मुश्किलों भरी रहती हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम अगर वहाँ की पिचों को पढ़ने में फेल होती है तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार का सामना करना पड़ सकता है।

योग्य खिलाड़ियों को मौका न मिल पाना

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को नहीं चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा है और दोनों में से कोई एक खिलाड़ी तो जरूर शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही हर्षित राणा की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना चाहिए।

FAQs

भारतीय टीम की कप्तानी एशिया कप में कौन करेगा?
एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
एशिया कप का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर की शाम 7:30 बजे से दुबई के मैदान में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – रणजी क्या पाकिस्तान की घरेलू टीम से खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की कृपा से एशिया कप में मिली जगह

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!