Posted inAsia Cup

एशिया कप की टीम देखकर 1-2 नहीं आयेंगे 5 संन्यास, टी20 क्रिकेट छोड़ेंगे भारत के अब ये पांच दिग्गज

5 retirements will not come 1-2 after seeing the Asia Cup team, now these five greats of India will leave T20 cricket

Asia Cup – अब तक आप लोग जान ही चुके होंगे कि एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। दरअसल, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय स्क्वाड का खुलासा किया है। वहीं इस टीम में कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली है, जिससे भविष्य में भारतीय T20 क्रिकेट के परिदृश्य पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि मौका न मिलने से नाराज़ 5 दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की लगातार नजरअंदाज होने से टूट सकती है उम्मीद

एशिया कप की टीम देखकर 1-2 नहीं आयेंगे 5 संन्यास, टी20 क्रिकेट छोड़ेंगे भारत के अब ये पांच दिग्गज 1

आपको बता दे श्रेयस अय्यर के पास इंडिया के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में शामिल होने का रिकॉर्ड है। और तो और व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़े भी शानदार रहे हैं। इसके अलावा अय्यर ने टी20 करियर में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप (Asia Cup) 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया।

Also Read – Shubman, Abhishek, Surya, Hardik…..एशिया कप 2025 के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

दरअसल, अजीत अगरकर ने साफ कहा कि “यह अय्यर की गलती नहीं है, लेकिन उनकी जगह टीम कॉम्बिनेशन में नहीं बन पाई।” लगातार उपेक्षा के बाद अय्यर T20 क्रिकेट छोड़ने का बड़ा फैसला ले सकते हैं।

मोहम्मद सिराज भी ले सकते है T20 क्रिकेट से संन्यास

वहीं एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित हो चुका है, लेकिन इसमें तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल न होना सभी को चौक गए है। आपको याद दिला दे इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में थे।

रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके और सबसे ज्यादा 185.3 ओवर भी फेंके। साथ ही आखिरी मैच में उनकी गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लिहाज़ा इसके बावजूद सिराज को एशिया कप (Asia Cup) 2025 की टीम में नजरअंदाज कर दिया गया। और तो और इससे पहले उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से भी बाहर किया गया था।

ऐसे में लगातार इग्नोर किए जाने के बाद खबरें हैं कि सिराज अब T20 क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं।

केएल राहुल की वापसी की उम्मीदें भी धूमिल

साथ ही बता दे केएल राहुल ने आईपीएल (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 539 रन ठोककर वापसी का संकेत दिया था। लेकिन 150 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। बता दे विकेटकीपर विकल्प के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को टीम में तरजीह दी गई है। याद दिला दे राहुल ने 2022 के बाद से T20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। ऐसे में अब उनकी वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है। लिहाज़ा राहुल के लिए T20 करियर से विदाई का रास्ता ही बचा है।

ऋतुराज गायकवाड़ भी घरेलू प्रदर्शन बेअसर

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ का T20 करियर बेहद शानदार रहा है। रिकॉर्ड के हिसाब से 150 मैचों में लगभग 5000 रन, 6 शतक और 35 अर्धशतक उनके नाम हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप (Asia Cup) 2025 की टीम में नहीं चुना गया। हालांकि फिलहाल वह बुची बाबू ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि चयनकर्ता अब उन्हें भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं मान रहे। लिहाज़ा ऐसे में गायकवाड़ भी T20 क्रिकेट से संन्यास लेकर फोकस केवल घरेलू और आईपीएल (IPL) तक सीमित कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी भी लिस्ट में शामिल 

और आखिर में इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस एशिया कप (Asia Cup) 2025 टीम में जगह नहीं मिली है। दरअसल, लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे शमी की वापसी की चर्चाएं थीं, लेकिन एशिया कप (Asia Cup) 2025 स्क्वाड के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया कि शमी को अब शायद ही भारतीय T20 टीम में देखा जाए। बता दे 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी T20 के बाद से शमी को लगातार ड्रॉप किया गया है। ऐसे में उनके करियर का अंत नजदीक नजर आ रहा है।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Also Read – Asia Cup 2025: अगरकर-सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय दल की घोषणा की, 2 मैच विनर खिलाड़ियों को निकाला


FAQs

किन 5 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली?
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद शमी को स्क्वाड से बाहर रखा गया है।
क्या ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं?
हां, लगातार नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद ये पांचों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!