एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस टूर्नामेंट को यूएई और दुबई के मैदानों में 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियों को तेज किया गया है।
खबरें आई हैं कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। खबरों की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में 5 स्पिनर, 3 तेज गेंदबाज और 7 बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा।
Asia Cup 2025 के लिए मिलेगा 7 बल्लेबाजों को मौका!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कुल 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के तौर पर सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह को मौका दिया जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सैमसन (विकेटकीपर), जि. शर्मा (विकेटकीपर), पंड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा। pic.twitter.com/F9M4UegyZ7
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 14, 2025
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। खबर को सुनने के बाद भारतीय समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो कह रहे हैं कि, भारतीय टीम के ये बल्लेबाज आसानी के साथ बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
3 तेज गेंदबाज-5 स्पिनर भी होंगे स्क्वाड का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाजों के तौर पर स्क्वाड में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जाएगा।
वहीं स्पिनर्स के तौर पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, दुबई के स्पिन फ़्रेंडली मैदानों में ये खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर – बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक पिता का हुआ निधन