Posted inAsia Cup

एशिया कप के लिए कोच गंभीर के पास आए ओपनर्स के 6 नाम, कोच गंभीर की इन 2 खिलाड़ियों पर हामी

6 names of openers came to Coach Gambhir for Asia Cup, Coach Gambhir agreed on these 2 players

Coach Gambhir – एशिया कप 2025 की तैयारियों में भारतीय टीम के कोच गंभीर (Coach Gambhir) के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। जिसमें से कोच गंभीर (Coach Gambhir) के सामने छह बड़े नाम हैं, इन सभी 6 ओपनर्स  खिलाड़ियों ने हाल ही में या आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

लेकिन भारतीय  टीम के कोच गंभीर (Coach Gambhir) ने एशिया कप 2025 के लिए इस बार ओपनिंग की जिम्मेदारी लेकर खास दो खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। आइए जानते हैं क्यों कोच गंभीर (Coach Gambhir) के पास आए ओपनर्स के 6 नाम और कोच गंभीर ने इसमें से किन 2 खिलाड़ियों पर हामी भरी है। 

संजू सैमसन-

IPL 2026इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजू सैमसन का है। याद दिला दे संजू ने आईपीएल (IPL) 2025 में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा, लेकिन उनकी प्रतिभा और अनुभव किसी से छुपा नहीं है। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो 177 आईपीएल (IPL) मैचों में उन्होंने 4704 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

Also Read – भारतीय सेना से क्रिकेट पिच तक का सफर…..इन 6 खिलाड़ियों के पिता रहे आर्मी अफसर

इसके अलावा T20 इंटरनेशनल में संजू ने 42 मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल को देखते हुए कोच गंभीर (Coach Gambhir) उन्हें एशिया कप 2025 में बतौर ओपनर एक मजबूत विकल्प मानते हैं। 

अभिषेक शर्मा-

संजू के अलावा अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। बता दे T20 इंटरनेशनल में 17 मैचों में 535 रन, 2 शतक और 2 अर्धशतक उनके नाम हैं। आईपीएल (IPL) में भी अभिषेक का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोच गंभीर (Coach Gambhir) के लिए अभिषेक एक भरोसेमंद और तगड़ा विकल्प हैं, जो भटिये टीम की शुरुआत कर सकते हैं। उनका दोहरे रोल—बल्लेबाजी और गेंदबाजी—की वजह से इंडिया टीम में उनकी अहमियत बढ़ जाती है।

साई सुदर्शन-

वहीं आईपीएल (IPL) 2025 में साई सुदर्शन ने 12 मैचों में 617 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा साई गुजरात के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम में अभी तक केवल एक T20 मैच खेल पाए हैं। हालांकि उनकी बल्लेबाजी क्षमता अच्छी है, कोच गंभीर (Coach Gambhir) इस बार उनके चयन को लेकर थोड़ा सावधान हैं क्योंकि अनुभव की कमी उनके लिए चुनौती बन सकती है।

प्रबसिमरन सिंह-

साथ ही प्रबसिमरन ने आईपीएल (IPL) में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और पंजाब किंग्स के लिए एक अहम खिलाड़ी बने हैं। लेकिन अफ़सोस अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी जगह पक्की नहीं की है। ऐसे में कोच गंभीर (Coach Gambhir) के लिए वह भविष्य के लिए एक संभावित विकल्प हैं, लेकिन अभी एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए शायद ओपनिंग में प्राथमिकता में नहीं हैं।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल-

और आखिर में यशस्वी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल (IPL) में भी फॉर्म में हैं। साथ ही शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड रन बनाए हैं। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी भी ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन कोच गंभीर (Coach Gambhir) ने इस बार उन्हें सीमित ओवरों के लिए थोड़ा आराम देने का फैसला कर सकते है ताकि वे टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

कोच गंभीर (Coach Gambhir) ओपनिंग की जिम्मेदारी किन्हें दे सकते ?

दरअसल, इस समय कोच गंभीर (Coach Gambhir) ने ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को प्राथमिकता दे सकते है। क्यूंकि ये दोनों खिलाड़ियों के पास T20 क्रिकेट में अनुभव और क्षमता है। संजू की विकेटकीपिंग के साथ आक्रामक बल्लेबाजी और अभिषेक की विस्फोटक शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी हैं। उनकी मदद से इंडिया का ओपनिंग जोड़ी मजबूत और स्थिर हो सकती है।

Also Read – एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, जायसवाल-अय्यर-सिराज जैसे बड़े नाम बाहर

————————————————————————————————————————————-

FAQs

संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल में कितने शतक और रन हैं?
संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में 42 मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक जमाए हैं।
अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने मैच खेले और कितने रन बनाए हैं?
अभिषेक शर्मा ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 535 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!