Posted inAsia Cup

6,6,6,6,6,6,6…’, Asia Cup में गरजा Babar का बल्ला, 203 के स्ट्राइक रेट से उड़ाया गर्दा, मात्र 16 गेंदों में बनाए 78 रन

6,6,6,6,6,6,6...', Babar's bat roared in Asia Cup, created havoc with a strike rate of 203, scored 78 runs in just 16 balls

Asia Cup: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) में अक्सर खिलाड़ियों का रौद्र रूप देखने को मिलता है। एशिया कप में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे खिलाड़ी भी फॉर्म में आ जाते हैं और अपने गेंद व बल्ले से सामने वाली टीम को परास्त कर देते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम बाबर के बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 203 की स्ट्राइक रेट से गर्दा उड़ा दिया और महज 16 गेंद में 78 रन बना डाले।

Asia Cup में बाबर ने किया कमाल

बता दें कि हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के बाबर हयात (Babar Hayat) ने वैसे तो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुछ खास कमाल नहीं किया है। लेकिन साल 2016 एशिया कप (Asia Cup 2016) में उन्होंने जो किया वो सदियों तक लोग याद रखेंगे।

2016 एशिया कप (Asia Cup) में ओमान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने नंबर तीन पर आकर 60 गेंद में 203.33 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने कुल 16 बाउंड्री जड़ी और इन 16 बाउंड्रीज की बदौलत उन्होंने 78 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्डकप के बाद से बेंच पर सड़ रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, वजह आगरकर की जिद

16 बाउंड्रीज की मदद से बनाए 78 रन

Babar Hayat

181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने अपने पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया, जिसके बाद बाबर हयात बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कुल 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 122 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत के काफी करीब पहुंचाया। लेकिन जीत नहीं दिला सके।

बाबर हयात अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अगर वह आउट नहीं होते तो 6 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला सकते थे। क्योंकि इस मुकाबले में हांगकांग की टीम को महज पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि हांगकांग की ओर से बाबर हयात के अलावा कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका। दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे एजाज खान, जिनका हाईएस्ट स्कोर रहा 15 रन और वो भी 100 की स्ट्राइक रेट से। यानी अगर हयात को किसी अन्य खिलाड़ी का हल्का भी साथ मिलता तो वो इस टारगेट को बिना किसी देरी आसानी से चेस कर लेते।

Hong Kong vs Oman, Qualifying Group, 2nd Match

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

हांगकांग और ओमान के बीच हुए मैच में ओमान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज जितेंद्र सिंह ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। हांगकांग के लिए नदीम अहमद तीन सफलता लेने में कामयाब रहे।

181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 175 रन ही बना सकी और इसके चलते पांच रनों से मुकाबला गंवा बैठी। इस दौरान बाबर हयात टॉप रन स्कोरर रहे। वहीं ओमान के लिए कुल पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

FAQs

बाबर हयात की उम्र कितनी है?

बाबर हयात की उम्र इस समय 33 साल है।

बाबर हयात ने कितने शतक जड़े हैं?

बाबर हयात ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 2 शतक जड़ा है। हालांकि उन्होंने 20 अर्धशतक भी जड़ रखा है।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill की ब्रांड वैल्यू में आया गजब का उछाल, अब हर महीनें इतने करोड़ रुपए कमा रहे शुभमन गिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!