Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 से पूरे 8 भारतीय खिलाड़ी बाहर, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इसके साथ ही उपकप्तान के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को शामिल किया गया है। इस टीम को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एक सशक्त टीम का गठन किया गया है और ये टीम आसानी के साथ बड़े टूर्नामेंट को जीत सकती है।

सभी खेल प्रेमी भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उत्साहित नजर आए हैं। वो यह कह रहे हैं कि, ये टीम आसानी के साथ खिताब जीतेगी और इसके बाद वर्ल्डकप में भी इसी टीम को भेजा जाएगा। टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल तो पहले ही जारी कर दिया गया है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कुल 7 मैचों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करे उससे पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें तो भारतीय टीम के कुल 15 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं।

8 खिलाड़ी हुए Asia Cup 2025 से बाहर

8 Indian players out of Asia Cup 2025, will not be able to play the tournament due to this reason
8 Indian players out of Asia Cup 2025, will not be able to play the tournament due to this reason

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, भारतीय टीम के कुल 8 खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के समर्थक यह कह रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों की कमी बुरी तरह से खलेगी। लेकिन अगर अप यह सोच रहे हैं कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई टीम के 8 खिलाड़ी बाहर हुए हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बाहर होने वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम से हैं।

दरअसल बात यह है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में टी20 वर्ल्डकप 2024 में हिस्सा लेने वाले सिर्फ 7 खिलाड़ी ही हैं। इसके साथ ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 8 खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, इन खिलाड़ियों को आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा क्यों मौका नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – आगामी वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई 16 सदस्यीय टीम, धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हुआ बाहर, तो 24 वर्षीय बल्लेबाज की हुई वापसी

इन खिलाड़ियों को नहीं दिया गया मौका

ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम का हिस्सा थे लेकिन इन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए नहीं चुना गया है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा खराब पॉलिटिक्स की वजह से मौका नहीं दिया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पंत इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह से इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद ये अब 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 76 मैचों की 66 पारियों में 23.25 की औसत से 1207 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए नहीं चुना गया है। इनके चयनित न होने की मुख्य वजह यह है कि, ये मौजूदा टीम कॉंबिनेशन में फिट नहीं बैठ रहे हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम के लिए इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने 23 मैचों की 22 पारियों में 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं।

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन ये टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम का हिस्सा थे। हालांकि कुछ महीनों से ये ओडीआई टीम का भी हिस्सा नहीं थे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टी20आई क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 16 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 7.79 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने अब टी20आई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये टी20आई वर्ल्डकप की टीम में शामिल थे और फाइनल में इन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 125 टी20आई मैचों की 117 पारियों में 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। इन्होंने टी20आई क्रिकेट में एक शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।

रोहित शर्मा

भारतीय ओडीआई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरे थे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 159 मैचों की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 32 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी टी20आई क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन ये टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम का हिस्सा थे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 41 टी20आई पारियों में 515 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 54 विकेट झटके हैं।

युजवेन्द्र चहल

भारतीय खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल भी टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम का हिस्सा थे लेकिन एशिया कप में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत और 8.19 की स्ट्राइक रेट से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल। 

FAQs

2024 टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का कप्तान कौन था?
2024 टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे।
युजवेन्द्र चहल ने टी20 वर्ल्डकप में कितने विकेट लिए हैं?
युजवेन्द्र चहल ने टी20 वर्ल्डकप में 96 विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें – आगामी World Cup के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, RCB-DC से चुने गए सबसे ज्यादा खिलाड़ी, तो MI कैप्टन को मिली कमान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!