Team India Player Captain Of 7 Pakistan Players: एशिया कप 2025 का अगला राउंड आज से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हुई थी और कुल 12 ग्रुप मैच खेले गए। 19 सितंबर को एशिया कप का आखिरी ग्रुप मैच भारत और ओमान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की। अब सुपर 4 राउंड की शुरुआत श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से होनी है। इस राउंड के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है।
एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गई ओमान की टीम ने भारत (Team India) को यूएई और पाकिस्तान के मुकाबले काफी कड़ी टक्कर दी। गेंदबाजी में ओमान के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बांधकर रखा, वहीं बल्लेबाजी में भी शुरुआत से भारतीय गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। इस तरह ओमान ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।
एशिया कप के लिए ओमान ने जो स्क्वाड चुना था, उसमें अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी शामिल थे। पाकिस्तान के भी 7 खिलाड़ी ओमान की टीम हिस्सा थे लेकिन इनकी कमान ऐसे खिलाड़ी के हाथ में थी, जो भारत से नाता रखता है। आइए जानते हैं कि कौन से पाकिस्तानी खिलाड़ी ओमान की टीम में थे और कप्तानी किसके हाथ में थी।
ये 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी ओमान के स्क्वाड में शामिल
एशिया कप 2025 के लिए चुने गए ओमान के स्क्वाड में 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों में आमिर कलीम, शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, वसीम अली और हसनैन शाह शामिल थे। आमिर कलीम का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वहीं शाह फैसल ने भी पाकिस्तान में जन्म लिया है लेकिन बाद में ओमान शिफ्ट हो गए।
मोहम्मद नदीम की बात की जाए तो उनका जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था लेकिन अब ओमान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। मोहम्मद इमरान का जन्म भी पाकिस्तान के डेरा इस्माइल में हुआ था लेकिन वह भी अन्य प्लेयर्स की तरह ओमान में अपना करियर बनाते नजर आए।
ओमान के ऑलराउंडर नदीम खान का जन्म मर्दान में हुआ था, जो पाकिस्तान के एक शहर का नाम है। वहीं वसीम अली का नाता भी पाकिस्तान से है। उनके जन्म स्थल की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में वह किस शहर से हैं, इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। हसनैन शाह का भी नाता पाकिस्तान से है लेकिन उनके बारे में भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Suryakumar Yadav Shares A Warm Hug With Aamir Kaleem, who is From Karachi (Pakistan), After The Match.#AsiaCup2025 #INDvOMA pic.twitter.com/MlYZ5bCFRD
— M. Haseeb Qureshi (@iHaseebQureshi) September 19, 2025
Team India का ये खिलाड़ी कर रहा है पाकिस्तानी प्लेयर्स की कप्तानी
ऊपर बताये गए सभी 7 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी एशिया कप 2025 के लिए ओमान के स्क्वाड में शामिल थे। जबकि इस टीम की कमान जतिंदर सिंह के हाथों में थी, जो भारतीय मूल के हैं। जतिंदर का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था लेकिन कुछ सालों बाद ही ओमान शिफ्ट हो गए और 2012 में अंडर-19 लेवल पर ओमान का प्रतिनिधित्व भी किया। जतिंदर अब तक ओमान के लिए 120 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
जतिंदर सिंह ने ओमान के लिए 2015 में T20I और 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 67 टी20 में 1452 रन बनाए हैं, जबकि 61 वनडे में 1704 रन बनाए हैं। जतिंदर के नाम T20I में एक भी शतक नहीं है लेकिन वनडे में वह 4 शतक जड़ चुके हैं।
21 सितंबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर ग्रुप स्टेज में हो गई थी लेकिन अब एक बार फिर से इनके बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। सुपर 4 में टीम इंडिया (Team India) का सामना पाकिस्तान से 21 सितंबर को होना है। पिछली बार भारतीय टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी और इस बार भी उसका प्रयास अपनी जीत की लय को कायम रखने का होगा। वहीं पाकिस्तान हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा।