Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए कुल 22 खिलाड़ियों का चयन, दल में 11 ऐसे खिलाड़ी जिनके IPL का कोई अनुभव नहीं

A total of 22 players have been selected for Asia Cup 2025, 11 players in the team have no IPL experience

जैसे-जैसे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे एशिया कप में शामिल सभी टीमें अपनी तैयारियों को तेज करते नजर आ रही हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत टूर्नामेंट के लिए 22 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इस स्क्वाड में 11 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल का बिल्कुल भी तजुर्बा नहीं है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए टीम का हुआ ऐलान

बता दें कि अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने जा रहा है। एशिया कप का 17वां संस्करण टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। यह टूर्नामेंट यूएई में 9 से 28 सितंबर तक चलने वाला है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हीं में से एक टीम है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team), जिसने अपने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

22 खिलाड़ियों को दी है टीम में जगह

Afghanistan Cricket Team

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 29 अगस्त से यूएई और पाकिस्तान के साथ एक टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। इसके बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज हो जाएगा। यह ट्राई सीरीज 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जो की प्रारंभिक टीम है। इसी में से 15 खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुना जाएगा।

यह भी पढ़ें: IR-W vs PK-W Dream11 Prediction in Hindi: Dream11 में सबको पीछे छोड़ देंगे ये गेमचेंजर! टीम में शामिल कर जीतें करोड़ों

इन-इन खिलाड़ियों को मिली है जगह

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रारंभिक टीम में कप्तान राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जानत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद को मौका दिया है।

इनमें से कई खिलाड़ी पहले भी कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेल चुके हैं और अपना दबदबा दिखा चुके हैं। जबकि कइयों का यह पहला अनुभव होने जा रहा है। तो देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन कैसा प्रदर्शन करेगा।

इन 11 को नहीं है आईपीएल का बिल्कुल तजुर्बा

अफगानी बोर्ड ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें शामिल जिन 11 खिलाड़ियों ने आज तक आईपीएल का मुँह नहीं देखा उनमें वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, फरीद मलिक, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जानत, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद का नाम शामिल है। हालांकि इनमें से कई आने वाले सालों में हमें आईपीएल में नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जानत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद।

यह भी पढ़ें: 30 अगस्त से नीदरलैंड से होने वाले T20I सीरीज के लिए 25 सदस्यीय टीम घोषित, सिर्फ KKR-DC से 2 प्लेयर को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!