Team India Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दो-तीन नहीं बल्कि पूरे 8 खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वो सभी खिलाड़ी, जो हमें 2025 एशिया कप में डेब्यू करते दिखाई देंगे।
ये 8 खिलाड़ी करेंगे Asia Cup 2025 में डेब्यू
इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जो खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए तो पहले ही डेब्यू कर लिया है। लेकिन यह एशिया कप उनका पहला होने वाला है। यानी वो सभी हमें एशिया कप में डेब्यू करते दिखाई देंगे। तो आइए एक-एक करके सभी 8 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो भारत की जर्सी में पहले भी खेल चुके हैं। लेकिन पहली बार एशिया कप में खेलते नजर आएंगे।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
30 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 50 से ज्यादा मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने कभी एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। लेकिन इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वह हमें खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि लास्ट कुछ समय से उन्होंने टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
संजू ने अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 38 पारियों में 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 111 रनों का रहा है। उन्होंने इस बीच 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
भारत के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनका पहला मल्टीनेशन टूर्नामेंट होने वाला है। उन्होंने इंडिया के लिए अब तक 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 535 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा भी भारत के लिए कई मैचों में खेलते नजर आ चुके हैं। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनका पहला एशिया कप टूर्नामेंट होने वाला है। तिलक ने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 749 रन बनाए हैं।
शिवम दुबे (Shivam Dube)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता शिवम दुबे ने भी अभी तक एशिया कप में कभी हिस्सा नहीं लिया है। उनके बल्ले से 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 26 पारियों में 531 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़ा है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजय में उनका काफी बड़ा योगदान रहा था। ऐसे में वह यहां भी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
इस लिस्ट में अगला नाम जितेश शर्मा का है। मालूम हो कि जितेश शर्मा भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में महज 100 रन ही बना सके हैं। लेकिन रीसेंट समय में आईपीएल और डोमेस्टिक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी उम्दा रहा था, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड में शामिल किया है और वह मिडिल ऑर्डर में खेलते भी दिखाई दे सकते हैं, जिस वजह से काफी आसार हैं कि उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)
स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बीते साल ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की और तब से वह लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 मैचों में खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन आज तक कभी भी उन्होंने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनका पहला एशिया कप टूर्नामेंट होने वाला है।
इस वजह से वह भी एशिया कप में हमें डेब्यू करते नजर आएंगे। तो देखना होगा कि यहां पर उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। अब तक इंडियन टीम के लिए उन्होंने कुल 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। महज 18 मैचों में ही वो दो बार पांच विकेट हाल हासिल कर चुके हैं।
हर्षित राणा (Harshit Rana)
गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा ने साल 2024 के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने केवल एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्हें तीन विकेट हासिल हुए हैं। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनका खेलना पूरी तरह से कंफर्म नजर आ रहा है। अब तक उन्होंने किसी भी एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया है यानी एशिया कप 2025 उनका डेब्यू टूर्नामेंट होने वाला है।
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
रिंकू सिंह ने लास्ट कुछ सालों में बतौर फिनिशर अपने आप को काफी ज्यादा इस्टैबलिश्ड किया है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल से लेकर आईपीएल और डोमेस्टिक हर जगह अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में अब वह एशिया कप 2025 में हमें इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो देखना होगा कि एशिया कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
इंडिया के लिए खेले 33 टी20 इंटनेशनल मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 69* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक जड़ा है। उनका स्ट्राइक रेट 161.06 का है।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिली है जगह
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह के अलावा बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि बोर्ड ने स्टैंडबाय के तौर पर यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का भी चयन किया है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।