Asia Cup 2025 : इंग्लैंड दौरे के बाद धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया की नज़र साल 2025 के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर है। दरअसल, टीम इंडिया की नज़र अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए लगभग प्लेइंग 11 को तय कर लिया है।
रिपोर्ट्स में जो प्लेइंग 11 सामने आ रही है, उसमें नंबर चार, नंबर छह और नंबर आठ पर तगड़े खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कैसी दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और नंबर 4, नंबर 6 और नंबर 8 पर किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका।
Asia Cup 2025 : कब होगा भारत का मुक़ाबला
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का ऐलान हो गया है। इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयार नज़र आ रही है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा। हालांकि इस बार एशिया कप की होस्ट टीम इंडिया है, लेकिन पाकिस्तान के साथ खराब संबंधों के बाद इसे एक न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया है। यानी कि यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा।
वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर के दिन यूएई से खेलेगी, दूसरा मुकाबला 14 सितंबर के दिन पाकिस्तान के साथ होगा और 19 तारीख को तीसरा मुकाबला ओमान के साथ खेला जाएगा।
अभिषेक-संजू ओपनर
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया जिस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने जा रही है, उसमें बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन शामिल हैं। यह दोनों जोड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करती हुई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में नज़र आ सकते है।
हालांकि अभी प्लेइंग 11 फिक्स नहीं हुई है, लेकिन जैसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही हैं, उनमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का ही नाम शामिल है। यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पहले भी ओपनिंग बल्लेबाज़ी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : हार्दिक-अभिषेक को मौका, तो 29 वर्षीय दिग्गज कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
इन खिलाड़ियों को भी मौका
इसके साथ ही इस टीम में नंबर 4, नंबर 6 और नंबर 8 पर कौन खिलाड़ी खेलेगा, इसकी भी तैयारी बोर्ड ने कर ली है। दरअसल, नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव नज़र आ सकते हैं। बता दें सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी बल्लेबाज़ी करने आए थे।
इसके साथ ही नंबर 6 पर टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी करते हुए दिख सकते हैं। और अगर हम नंबर 8 की बात करें, तो नंबर 8 पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं।
Asia Cup 2025 की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.