Afghanistan vs Hong Kong Match Highlights: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबुधाबी के मैदान में 9 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कभी भी हांगकांग के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके बाद हांगकांग की टीम शुरुआती झटकों से उबर ही नहीं पाई और अभियान के पहले ही मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
Afghanistan vs Hong Kong मैच में अफगानिस्तान ने बनाए 188 रन

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (Afghanistan vs Hong Kong) मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने 52 गेदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73* रनों की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 21 गेदों में 2 चौकों और 5 शानदार छक्कों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं बॉलिंग करते हुए हांगकांग की तरफ से आयुष शुक्ला और किंचित शुक्ला ने 2-2 विकेट अपने नाम की और वहीं अतीक इकबाल और अहसान खान ने भी 1-1 विकेट झटका।
Afghanistan vs Hong Kong: बुरी तरह से बिखरी हांगकांग की पारी

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (Afghanistan vs Hong Kong) मुकाबले में हांगकांग की टीम को अफगानिस्तान ने 189 रनों का लक्ष्य दिया और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम ताश के पत्तों की धराशायी हो गई। हांगकांग की टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 94 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में फजलहक फ़ारुखी और गुलबदिन नईब ने 2-2 विकेट लिए। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
Afghanistan vs Hong Kong: इस कारण की वजह से मिली हांगकांग को हार
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (Afghanistan vs Hong Kong) मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों हांगकांग की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में हांगकांग की टीम ने खुद से ही अपने पैर में कुल्हाड़ी मारी है और अगर ये एक बड़ी गलती नहीं करते तो फिर मुकाबले में इन्हें जीत मिल जाती।
दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में हांगकांग के बल्लेबाजों ने स्ट्राइक नहीं बदली और इसी वजह से आस्किंग रन रेट बढ़ता और हार का अंतर बड़ा हो गया। इस मुकाबले में हांगकांग के बल्लेबाजों ने 39 बॉल डॉट खेली है। अगर स्ट्राइक बदली जाती तो फिर हार का अंतर कम होता और अंक तालिका में रन रेट थोड़ा कम खराब रहता।