India-Pakistan – एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज़ 9 सितंबर से हो चुका है और भारत-पाकिस्तान के मैचों का रोमांच हमेशा की तरह सुर्खियों में है। टीम इंडिया (Team India), जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। साथ ही बता दे भारत ने 10 सितंबर को यूएई (UAE) के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया और फिर 14 सितंबर को यानी आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ रहा है।
फिर इसके बाद 19 सितंबर को ओमान से भिड़कर भारत ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगा। लेकिन क्या आप ने सोचा है कि एशिया कप ख़तम होने के बाद फिर से ये दोनों चिर प्रतिदवंदी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) एक दूसरे से कब भिड़ेंगे ? तो आइये इस पर विस्तार से जानते है।
एशिया कप के बाद अब T20 वर्ल्ड कप में होगा सामना
आपको बता दे एशिया कप (Asia Cup) के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) का अगला आमना-सामना 2026 T20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा। बता दे यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। लेकिन, इस पर अब भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा या नहीं।
Also Read – एशिया कप से बाहर की दहलीज पर पहुंची ये तीन बड़ी टीमें, सुपर-4 का सपना अधूरा…
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का वार्षिक सम्मेलन 17 से 20 जुलाई तक सिंगापुर में होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होनी तय है, और मैचेस 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच हो सकते है।। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) को अलग-अलग ग्रुप में रखने की संभावना पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, इतिहास बताता है कि पिछले एक दशक से दोनों टीमें आईसीसी (ICC) इवेंट्स में अक्सर एक ही ग्रुप में रही हैं।
राजनीतिक हालात का असर
याद दिला दे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव ने क्रिकेट पर भी असर डाला है। इसी वजह से आईसीसी (ICC) यह तय करेगा कि आने वाले टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा जाए या नहीं। साथ ही बता दे इस बार की चर्चा खास अहम होगी क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह पहली बार आईसीसी (ICC) अध्यक्ष के रूप में वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
21 सितंबर को होगी दूसरी भिड़ंत
आखिर में बता दे ग्रुप स्टेज के बाद एशिया कप (Asia Cup) में सुपर-4 स्टेज खेला जाएगा। यहां हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। अगर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) दोनों ग्रुप ए से क्वालीफाई करते हैं, तो 21 सितंबर को सुपर-4 में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। साथ ही बता दे यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके अलावा, 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में भी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के भिड़ने की संभावना है।
क्यूंकि अगर दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप-2 में पहुंचती हैं तो यह फाइनल एशिया कप (Asia Cup) इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है, क्योंकि अब तक दोनों टीमें (India-Pakistan) एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में कभी नहीं भिड़ीं।
Also Read – Shreyas Iyer कप्तान, आगामी Australia सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कुल 15 खिलाड़ियों को मिली जगह