Posted inAsia Cup

Asia Cup के बाद अब सीधे इस टूर्नामेंट में होगा India-Pakistan का मुकाबला, अब सीधे इस डेट को भिड़ेगी Salman-Surya की टीमें

After Asia Cup, now India-Pakistan will compete directly in this tournament, now Salman-Surya's teams will compete directly on this date.

India-Pakistan – एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज़ 9 सितंबर से हो चुका है और भारत-पाकिस्तान के मैचों का रोमांच हमेशा की तरह सुर्खियों में है। टीम इंडिया (Team India), जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। साथ ही बता दे भारत ने 10 सितंबर को यूएई (UAE) के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया और फिर 14 सितंबर को यानी आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ रहा है।

फिर इसके बाद 19 सितंबर को ओमान से भिड़कर भारत ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगा। लेकिन क्या आप ने सोचा है कि एशिया कप ख़तम होने के बाद फिर से ये दोनों चिर प्रतिदवंदी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) एक दूसरे से कब भिड़ेंगे ? तो आइये इस पर विस्तार से जानते है। 

एशिया कप के बाद अब T20 वर्ल्ड कप में होगा सामना

'India will be defeated in both the matches...' Famous Pakistani player named Haris Tapian openly threatened Team Indiaआपको बता दे एशिया कप (Asia Cup) के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan)  का अगला आमना-सामना 2026 T20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा। बता दे यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। लेकिन, इस पर अब भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा या नहीं।

Also Read – एशिया कप से बाहर की दहलीज पर पहुंची ये तीन बड़ी टीमें, सुपर-4 का सपना अधूरा…

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का वार्षिक सम्मेलन 17 से 20 जुलाई तक सिंगापुर में होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होनी तय है, और मैचेस 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच हो सकते है।। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) को अलग-अलग ग्रुप में रखने की संभावना पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, इतिहास बताता है कि पिछले एक दशक से दोनों टीमें आईसीसी (ICC) इवेंट्स में अक्सर एक ही ग्रुप में रही हैं।

राजनीतिक हालात का असर

याद दिला दे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव ने क्रिकेट पर भी असर डाला है। इसी वजह से आईसीसी (ICC) यह तय करेगा कि आने वाले टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा जाए या नहीं। साथ ही बता दे इस बार की चर्चा खास अहम होगी क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह पहली बार आईसीसी (ICC) अध्यक्ष के रूप में वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।

21 सितंबर को होगी दूसरी भिड़ंत

आखिर में बता दे ग्रुप स्टेज के बाद एशिया कप (Asia Cup) में सुपर-4 स्टेज खेला जाएगा। यहां हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। अगर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) दोनों ग्रुप ए से क्वालीफाई करते हैं, तो 21 सितंबर को सुपर-4 में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। साथ ही बता दे यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके अलावा, 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में भी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के भिड़ने की संभावना है।

क्यूंकि अगर दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप-2 में पहुंचती हैं तो यह फाइनल एशिया कप (Asia Cup) इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है, क्योंकि अब तक दोनों टीमें (India-Pakistan) एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में कभी नहीं भिड़ीं।

Also Read – Shreyas Iyer कप्तान, आगामी Australia सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कुल 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

FAQs

एशिया कप 2025 के बाद भारत-पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब होगा?
भारत-पाकिस्तान का अगला बड़ा मुकाबला 2026 टी20 वर्ल्ड कप में होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।
क्या भारत और पाकिस्तान को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा जाएगा?
इस पर फैसला आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में होगा। हालांकि, दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखने की संभावना पर चर्चा हो रही है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!